राज्य सहकारी संघ बोर्ड की बैठक : सभी संभागों में प्रशिक्षण के माध्यम से सहकारी आंदोलन को गति देने समेत कई विषयों पर निर्णय

राज्य सहकारी संघ बोर्ड की बैठक : सभी संभागों में प्रशिक्षण के माध्यम से सहकारी आंदोलन को गति देने समेत कई विषयों पर निर्णय
X
सहकारी संघ के बोर्ड की बैठक शुक्रवार 30 दिसम्बर को संघ मुख्यालय चौबे कालोनी रायपुर में आयोजित की गई. बैठक में राज्य सहकारी संघ को प्राप्त शासकीय अनुदान आहरण की अनुमति, संघ के कर्मचारियों को वित्तीय क्षमता के आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की अनुमति दी गई.. पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के बोर्ड की बैठक शुक्रवार 30 दिसम्बर को संघ मुख्यालय चौबे कालोनी रायपुर में आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक व भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली शाषी परिषद सदस्य सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता, आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संचालक अलेक्जेंडर तिर्की, लखन लाल साहू, संदीप श्रीवास्तव, विशेषज्ञ संचालक हरीश तिवारी, मानसेवी संचालक हेमंत साहू, राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक एनआरके चन्द्रवंशी एवं संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक पांडे शामिल हुए।

इस बैठक में बोर्ड द्वारा इसका विस्तार करने तथा सहकारिता को आमजन तक पहुंचाने के संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में राज्य सहकारी संघ को प्राप्त शासकीय अनुदान आहरण की अनुमति, संघ के कर्मचारियों को वित्तीय क्षमता के आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि करने की अनुमति दी गई। सहकारी संघ को नियमित रूप से अभिदाय अंशदान दिलाने सहित कई मसलों पर निर्णय लिए गए।

सोशल मीडिया के संचालन पर कार्यशाला का आयोजन

बोर्ड की बैठक के बाद भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया के संचालन के संबंध में आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में संघ के बोर्ड के सदस्यों के अलावा संघ अधिकारी/कर्मचारियों ने भी भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान फेसबुक, वाटसअप, इंस्ट्राग्राम व ट्वीटर के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि संस्था के कार्यक्रमों तथा शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा सकता है।

Tags

Next Story