CG Election : कांग्रेस में महिलाओं का 25 फीसदी फिक्स, पिछले चुनाव में दी थी 13 महिलाओं को टिकट, इस बार 22 को मिलेगी

रायपुर। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (State in-charge Kumari Selja)ने कहा है कि इस चुनाव में 25 फीसदी महिला उम्मीदवार होंगी। यानी 22 या 23 महिलाओं को टिकट दी जाएगी। बीते चुनाव में यह संख्या 13 ही थी। चुनाव समिति (Election Committee)ने अब तक 31 से अधिक सीटों पर नाम तय कर लिए हैं। अन्य सीटों के लिए विचार-विमर्श कर उन्हें फाइनल करने मुख्यमंत्री निवास में शनिवार को समिति की बैठक हुई बैठक में फिर एक बार बची 59 सीटों पर सिंगल नाम तय करने पर विचार हुआ। प्रत्याशी चयन को लेकर यह तय किया गया, जिन सीटों पर नाम तय हो चुके हैं, उन्हे स्क्रीनिंग कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee)को भेजा जाए। पिछले दिनों स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में प्रदेश चुनाव समिति ने जिले से मिले दावेदारों के आवेदन के आधार पर विधानसभावार पैनल की सूची दी । स्क्रीनिंग कमेटी ने इसे खारिज करते हुए सभी विधानसभा (assemblies) से एक नाम तय करने के निर्देश दिए।
चुनाव समिति ने उसके बाद चार बैठकें सिंगल नाम तय करने के लिए कीं। अधिकतर सीटों के लिए एक-एक नाम तय कर लिया गया है। अब कुछ ऐसी सीटें बाकी हैं, जहां से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कुछ ऐसी सीटें, जहां वर्तमान में कब्जे वाली सीटों पर नए प्रत्याशी उतारने हैं, उस पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद यहां से नाम तय कर लिया गया है। बताया जाता है कि जिन सीटों पर नाम तय हो चुके हैं, उसे स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा, टीएस सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, दीपक बैज सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
चुनाव अभियान और प्रचार की रणनीति पर भी चर्चा
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री निवास पर बैठक के दौरान कोर ग्रुप ने चुनाव प्रचार अभियान को लेकर चर्चा की है। साथ ही चुनाव अभियान के संबंध में भी पार्टी ने वर अलग से रणनीति तैयार की है। बैठक के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करने का निर्णय लिया गया है। पार्टी ने आगामी दिनों में कुछ राष्ट्रीय नेताओं के दौरे को लेकर भी चर्चा की।
25 प्रतिशत महिलाओं को टिकट
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, विस्तार से सभी सीटों पर चर्चा हुई। प्रत्याशी चयन पर अभी समिति की और बैठक होगी। प्रदेश चुनाव समिति के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, इसके बाद सीईसी की बैठक में नामों को अंतिम सहमति के बाद पहली सूची जारी होगी। महिलाओं की भागीदारी 2018 के चुनाव से अधिक होगी। 90 में करीब 22 से 23 महिलाओं को टिकट देने पर विचार किया जा रहा है। आगामी बैठक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के बाद होगी।
सीईसी करेगा अंतिम निर्णय
चुनाव समिति के नामों की सूची पर स्क्रीनिंग कमेटी अपनी अनुशंसा केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी। सीईसी इन नामों को अंतिम सहमति देगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सभी सीटों पर सिंगल नाम मिलने के बाद होगी। कांग्रेस के सर्वे के आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी उन नामों में काट-छांट कर उसे अंतिम रूप देगी। प्रदेश कांग्रेस संगठन ने अपने विधायकों के संबंध में जो सर्वे कराए हैं, उसमें कई विधायकों की परफार्मेस खराब होने के कारण वहां पर नए लोगों के नाम पर विचार होगा
पहली सूची का इंतजार
भाजपा की 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रत्याशी चयन में तेजी आई थी। प्रदेश में कई विधानसभा दावेदारों की संख्या और विभिन्न गुटों के बीच खींचतान को देखते हुए कई सीटों पर निर्णय लेने में कठिनाई हो रही है। ऐसे में पार्टी नाम तय करने में पुख्ता कारण बताते हुए नाम स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखेगी। 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के संकेत दिए गए हैं। हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सूची के लिए जल्दबाजी नहीं है। समय पर जारी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS