युवाओं के साथ भेंट मुलाकात शुरू : सीएम युवाओं के सवालों का दे रहे जवाब...उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा...

युवाओं के साथ भेंट मुलाकात शुरू : सीएम युवाओं के सवालों का दे रहे जवाब...उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा...
X

रायपुर- राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कर रहे हैं। कार्यक्रम में युवा सीएम बघेल से तरह-तरह के सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी और रोजगार मिशन पर चर्चा चल रही है।

बता दें, साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं। हाल ही में लगभग 20 हजार शासकीय पदों भर्ती जारी है। रोजगार मेलों का आयोजन करके रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि दी जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए भत्ते के रूप में बेरोजगार युवाओं तक पहुंचे हैं।

देखिए लिंक के माध्यम से लाइव...

https://www.facebook.com/watch/?v=659693589060623

Tags

Next Story