8 राज्यों की व्हीलचेयर क्रिकेट नेशनल चेम्पियनशिप गुजरात-2021 के लिए दल्लीराजहरा के मेघनाथ साहू हुए चयनित

छत्तीसगढ़: गुजरात व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सरदार पटेल व्हीलचेयर क्रिकेट नेशनल चेम्पियनशीप 9 से 14 नवम्बर,2021 तक गुजरात के वडोदरा में आयोजित किया जा रहा है जिसमे छग से दल्लीराजहरा के बहुउद्देश्यीय दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू का चयन किया गया है
छत्तीसगढ़ की टीम
12 सदस्यों की टीम में किशोर नवरंगे (कप्तान), मेघनाथ साहू, हरीचंद पटेल, युधिष्ठिर भोई, टमिन ध्रुव, धनेश्वर मेहर, बजरंग पटेल, ईंद्रप्रसाद, शांतु कोसले, हरी सोनवानी, धनंजय एवं देवनाथ धीवर हैं। छ.ग. की टीम 7 तारीख को बड़ोदरा (गुजरात) के लिए रवाना होगी।
बालोद से जिले से मात्र श्री मेघनाथ साहू के चयनित होने पर बहुउद्देश्यीय दिव्यांग कल्याण समिति, दल्लीराजहरा, छत्तीसगढ़ दिव्यांग मंच, जिला शाखा बालोद, दल्लीराजहरा के अनेकों गणमान्य नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों व खेल प्रेमियों ने उनको व छ.ग. की टीम की स्वर्णिम सफलता के लिए हार्दिक बधाईयां व शुभकामनाएं दी हैं। उल्लेखनीय है कि श्री मेघनाथ साहू अनेक क्षेत्रीय व राष्ट्रीय दिव्यांग समितियों के समर्पित, लोकप्रिय व जुझारू कार्यकर्ता के अलावा राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय पैरालंपिक खेलों में पदक विजेता भी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS