राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का राज्य सरकार पर तीखा आरोप- 2 सालों में सिर्फ नाच-गान

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का राज्य सरकार पर तीखा आरोप- 2 सालों में सिर्फ नाच-गान
X
मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय नेता पांडेय ने किसान आत्महत्या पर भूपेश बघेल सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। पढ़िए पूरी खबर-

बालोद। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के 2 साल पूरे होने पर राज्यसभा सांसद औऱ बीजेपी की राष्ट्रीय नेता सरोज पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार इन 2 सालों में सिर्फ नाच-गाना ही करती रही। प्रदेश सरकार की विफलता है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसा छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है।

मीडिया से बातचीत में सुश्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार जनता से किये गए वादों को पूरा नही कर रही है। मुख्यमंत्री कभी राउत नाचा करते, तो कभी लट्टू चलाते ही नजर आए हैं। राज्यसभा सांसद सुश्री पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 2 सालों में यह सरकार विफल रही।

Tags

Next Story