प्लांट के मलबे में दबा नाबालिग : लोहा निकालते समय हुआ हादसा ,जांच में जुटी पुलिस

प्लांट के मलबे में दबा नाबालिग  : लोहा निकालते समय हुआ हादसा ,जांच में जुटी पुलिस
X
बालको पावर प्लांट से निकलने वाले मलबे को बेलगिरी बस्ती के पास डंप किया जा रहा था। जहां नाबालिग मलबे से लोहा निकालने आया था। इसी दौरान हाइवा से मलबा गिराते समय 16 वर्षीय नाबालिग चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर ...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के बालको प्लांट से निकलने वाले मलबे में दबकर नाबालिग की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर बालको प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह पूरा घटना कोरबा थाना क्षेत्र का है।

मलबे से लोहा निकालने, बस्तीवासियों का मेला

मिली जानकारी के अनुसार, बालको पावर प्लांट से निकलने वाले मलबे को ग्राम बेलगिरी बस्ती के पास डंप किया जा रहा था। जहां नाबालिग मलबे से लोहा निकालने आया था। इसी दौरान हाइवा से मलबा गिराते समय नाबालिग चपेट में आ गया। जिससे सहदेव सिंग के 16 वर्षीय पुत्र कुशल की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर बालको प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।



Tags

Next Story