“Meri Mati Mera Desh” : छात्रों ने शहीदों के सम्मान में निकाली रैली, देश भक्ति के जमकर लगाए नारे,घर- घर जाकर मांगा माटी

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले (Bemetara district) के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घिवरी (Government Pre-Secondary School Ghivari) में “मेरी माटी मेरा देश”( 'Mor Mati Mera Desh') कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम केे अंतर्गत स्कूली छात्र- छात्राओं (Students)ने रैली (rally) निकालकर लोगों को “मेरी माटी मेरा देश” का संदेश दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य है कि,बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर - वीरांगनाओं का सम्मान और विकास की यात्रा के बारे में जन - जन तक पहुंचाना। इसके अलावा लोगों को अपनी माटी से जोड़ना है।
इस मौके पर सभी विद्यार्थियों ने रंग - बिरंगे वेशभूषा में घर -घर जाकर माटी दान स्वरूप मांगी। ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की। इस अवसर पर प्रधान पाठक पंचराम साहू शिक्षक मनोज कुमार कश्यप, लोकेश्वर दास मानिकपुरी, शिक्षिका उषा पाटकर और अनल सिंह राजपूत शमिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS