मैरी क्रिसमस : रायपुर की नमकीन दुकान में सैंटा का समोसा, लोगों की उमड़ी भीड़

मैरी क्रिसमस : रायपुर की नमकीन दुकान में सैंटा का समोसा, लोगों की उमड़ी भीड़
X
गोल बाजार के एक नमकीन की दुकान पर भी सैंटा नजर आए. दरअसल, दुकानदार ने अपने एक कर्मचारी को सैंटा की ड्रेस पहना दी थी. सैंटा बना युवक समोसे का स्वाद चखने वालों को तीखी और मीठी चटनी दे रहा था। पढ़िये-

रायपुर. रायपुर शहर में हर त्योहार का बेहद खूबसूरत रंग देखने को मिलता है. क्रिसमस पर भी शहर में माहौल कुछ ऐसा ही है. मालवीय रोड, बंजारी मार्केट पूरी तरह से क्रिसमस की चीजों से सजा हुआ है,

गोल बाजार के एक नमकीन की दुकान पर भी सैंटा नजर आए. दरअसल, दुकानदार ने अपने एक कर्मचारी को सैंटा की ड्रेस पहना दी थी. सैंटा बना युवक समोसे का स्वाद चखने वालों को तीखी और मीठी चटनी दे रहा था. लोग पूछ रहे थे समोसे गर्म तो हैं न, सैंटा का जवाब था कि 10 मिनट रुकिए, और गर्मा गर्म समोसे निकलेंगे. कुछ लोग सैंटा के साथ सेल्फी भी ले रहे थे. सिविल लाइंस इलाके की चर्च में छोटे बच्चों ने उस मोमेंट को ड्रामा में दिखाया, जब प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. करीब 30 छोटे-छोटे बच्चों ने गड़रियों, परियों, फरिश्तों, देवदूत और प्रभु यीशु के जीवन से जुड़े किरदारों को दिखाया.

गौरतलब है कि प्रभु के पुत्र जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के रूप में क्रिसमस मनाया जाता है. यह मसीही समाज का वर्ष में आने वाले सबसे बड़ा त्यौहार है. इस दिन का मसीही समाज में बड़ा महत्व माना गया है.

Tags

Next Story