मीटर लगा नहीं, पहुंचा बिजली का बिल, ग्रामीण हो रहे परेशान

कांकेर. कांकेर व नारायणपुर जिले की सीमा से लगे ग्राम कुदुरपाल में पोल खड़े हो गए और ट्रांसफार्मर लग गया, परंतु एक भी घर में मीटर नहीं लगा। ग्रामीणों के पास बिजली बिल जरूर पहुँच रहा है। ग्रामीण अब परेशान हो रहे है और नारायणपुर जाकर वाटसएप्प के माध्यम से बिल की कापी व समस्या का वीडियो बनाकर हरिभूमि के पास पहुँचाया, उनका कहना है कि मेरी समस्या कलेक्टर तक पहुँचा देंगे और इस समस्या के निराकरण के लिए मदद माँगी है।
कांकेर जिला मुख्यालय के आमाबेड़ा से लगभग 40 किमी़ की दूरी पर स्थित ग्राम कुदुरपाल के ग्रामीणों ने बताया कि पहले मेरा गाँव करमरी ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम था और इस बार नवीन ग्राम पंचायत गवाडी बन जाने के बाद गवाड़ी पंचायत का आश्रित ग्राम है ग्रामीणों ने वीडियो काल में बताया कि हमारे गाँव में दो साल पहले सौर उर्जा के माध्यम से बिजली पहुँचाई गई थी, परंतु वो भी अब खराब होते जा रही है। इसके अलावा दो साल पहले बिजली के पोल लगाए गए और घटिया क्वालिटी का ट्रांसफार्मर भी लगाया गया। उसके बाद आँधी तूफान आने से बिजली पोल टूटकर गिर गए है, जो आज भी वैसे पड़े हुए है। ग्राम के एक भी घर में आज तक बिजली मीटर नहीं लगा है और किसी के घर में बिजली नहीं है, इसके बावजूद गाँव में सभी घरों पर तीन माह से बिजली बिल पहुँच रहा है। उनका कहना है कि जब हमारे घर में मीटर नहीं लगा है तो बिजली बिल किस आधार पर आ रहा है।
हम लोग बिजली बिल पटा पाने में असमर्थ है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली पोल गिरे पड़े है, विद्युत ट्रान्सफार्मर जला हुआ है। तार जमीन मे गिरे पड़ा है कई घरो में मीटर नही लगा है उसके उपरांत भी विभाग हजारो रुपएं की बिजली बिल भेजी जा रही है। इसकी शिकायत विद्युत मंडल आमाबेडा मे भी की गई है, उसके उपरांत समस्या का कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गवाड़ी ग्राम पंचायत से कुदुरपाल केवल एक किमी़ है। इसके बावजूद आज तक यहाँ पर जब पोल लगाए गए थे, उस दौरान अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिसके चलते ठेकेदार लीपापोती करके चले गए थे। उस दौरान अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई होती तो यह गाँव आज पूरी तरह से अंधेरे में भी चमक रहे होते। ग्रामीणों ने बताया कि कुदुरपाल से लगभग 2 किमी़ की दूरी पर पड़गालपारा है, वहाँ पर तो पोल भी नहीं लगाए गए है। आजादी के इतने वर्षो बाद भी हम लोगों की कोई सुध लेने वाला नहीं है।
मामले की जांच की जाएगी ठीक होगी व्यवस्था
लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर के नवनियुक्त कार्यपालन अभियंता डीआर उर्वशा से इस विषय पर बातचीत किया तो उनका कहना था कि अभी बिजली बिल पटाने की जरूरत नहीं है। शिकायत मिली है, इसकी पहले जाँच की जाएगी और जो भी अव्यवस्था है, उसे जल्द ठीक किया जाएगा। बिजली पोल जो कुदुरपाल में गिरे है और ट्रांसफार्मर जला है, उसे भी ठीक करने की व्यवस्था की जाएगी। हमारा प्रयास होगा कि जिस पारा में बिजली नहीं है, वहाँ भी बिजली पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
टीम को भेजकर सर्वे करवाया जाएगा
कलेक्टर चंदन कुमार को इस विषय की जानकारी दी गई तो उन्होने बताया कि बिजली विभाग की टीम गाँव में भेजकर सर्वे करवाया जाएगा और ग्रामीणों की जो समस्या होगी, उसका निराकरण करवाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS