मीटर रीडिंग शुरू, दो माह में 800 यूनिट पर बिजली बिल हॅाफ

मीटर रीडिंग शुरू, दो माह में 800 यूनिट पर बिजली बिल हॅाफ
X
लॉकडाउन के बीच ही अब छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कंपनी ने कामकाज में मिली छूट के कारण वापस बिजली मीटरों की रीडिंग शुरू कर दी है। अप्रैल माह में जिनकी रीडिंग नहीं हो सकी है और जिनका औसत बिल आया है उनका अब दो माह का बिल एक साथ बनेगा। इसमें 800 यूनिट पर बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ मिलेगा।

लॉकडाउन के बीच ही अब छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कंपनी ने कामकाज में मिली छूट के कारण वापस बिजली मीटरों की रीडिंग शुरू कर दी है। अप्रैल माह में जिनकी रीडिंग नहीं हो सकी है और जिनका औसत बिल आया है उनका अब दो माह का बिल एक साथ बनेगा। इसमें 800 यूनिट पर बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ मिलेगा। अब बिलों का भुगतान करने के लिए ऑफलाइन की सुविधा भी प्रारंभ कर दी गई है।

कोरोना के कारण पिछले माह रायपुर सहित ज्यादातर जिलों में 10 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की रीडिंग भी प्रभावित हुई। पॉवर कंपनी ने पिछले माह लोगों को मार्च का बिल औसत दिया था। पहले यह बिल औसत होने के कारण भारी-भरकम था लेकिन बाद में इस औसत बिल में भी 50 फीसदी की छूट देकर राहत दी गई। यह छूट इस शर्त पर दी गई कि जब रीडिंग बिल आएगा तो इसका समायोजन किया जाएगा।

अलग-अलग बनेगा बिल

अप्रैल में रीडिंग नहीं होने के बाद अब मई में रीडिंग प्रारंभ की गई है। अप्रैल की रीडिंग में मार्च और मई की रीडिंग में अप्रैल माह की खपत की रीडिंग होगी। ऐसे में दो माह का बिल बनेगा लेकिन दो माह की रीडिंग एक साथ होने पर उपभोक्ता पर इसका टैरिफ के कारण ज्यादा भार पड़ सकता है इसकाे देखते हुए पाॅवर कंपनी रीडिंग को दो माह में बांटकर बिल बनाएगी। इसी के साथ दोनों माह में अलग-अलग चार-चार सौ यूनिट पर बिजली बिल हॉफ योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

ऐसे में उपभोक्ता को कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। जिन उपभोक्ताओं ने औसत बिल जमा कर दिया होगा, उनकी वह राशि दो माह के बिल में कम कर दी जाएगी। जिन उपभोक्ताओं ने औसत बिल जमा नहीं किया होगा उनसे कोई सरचार्ज न लेते हुए उनको दो माह का बिल जमा करने दिया जाएगा। इस बिल को अगर उपभोक्ता नहीं पटाएंगे तो जरूर सरचार्ज लग जाएगा।

रीडिंग का काम प्रारंभ

6 मई से लॉकडाउन में मिली छूट के बाद ही शहर में रीडिंग का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसी के साथ अब ऑफलाइन बिल जमा करने के लिए फिर से एटीपी मशीनों के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा बहाल कर दी गई है।


Tags

Next Story