करंट लगने से अधेड़ की मौत : फ्लैक्स लगाने के दौरान आया हाईटेंशन तार की चपेट में, बिना सेफ्टी उपकरण के कर रहा था काम

करंट लगने से अधेड़ की मौत : फ्लैक्स लगाने के दौरान आया हाईटेंशन तार की चपेट में, बिना सेफ्टी उपकरण के कर रहा था काम
X
परसराम ने फ्लैक्स बांधते समय ग्लब्स, सेफ्टी बेल्ट या अन्य सेफ्टी उपकरणों का उपयोग नहीं किया था। इसके कारण वह हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक का नाम 50 वर्षीय परसराम धनकर बताया जा रहा है। मामला पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र का है।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मिली जानकारी के अनुसार, बांबे अटल आवास उरला थाना मोहन नगर निवासी मृतक परसराम धनकर मंगलवार को समृद्धि मार्केट के सामने फ्लैक्स लगाने गया था। परसराम ने फ्लैक्स बांधते समय ग्लब्स, सेफ्टी बेल्ट या अन्य सेफ्टी उपकरणों का उपयोग नहीं किया था। इसके कारण वह हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लापरवाही के कारण गई जान

पुलिस ने बताया कि, मारुति एडवर्टाइजमेंट होल्डिंग कंपनी ने शहर में होर्डिंग्स लगाने का ठेका सुपेला दक्षिण गंगोत्री निवासी 33 वर्षीय हेमराज पटेल को दिया है। मारुति एडवर्टाइजिंग कंपनी और पेटी ठेकेदार दोनों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया। उनकी ओर से मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए। इसी लापरवाही के कारण परसराम की जान करंट लगने से गई। फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। जांच के बाद संबंधित कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Tags

Next Story