मामूली विवाद में अधेड़ के सिर पर डंडे से वार कर की हत्या

मामूली विवाद में अधेड़ के सिर पर डंडे से वार कर की हत्या
X
परिचित के साथ अधेड़ द्वारा गाली-गलौज करना भारी पड़ा। गाली-गलौज से नाराज युवक ने अधेड़ के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।

रायपुर। परिचित के साथ अधेड़ द्वारा गाली-गलौज करना भारी पड़ा। गाली-गलौज से नाराज युवक ने अधेड़ के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। युवक ने अधेड़ की हत्या सोमवार को मामूली विवाद पर की है। पुलिस के मुताबिक निमोरा, धरसींवा निवासी दयाराम साहू की हत्या के आरोप में रावांभाठा निवासी ईश्वरी साहू को गिरफ्तार किया गया है। घटना की रिपोर्ट मृतक की भांजी ज्योति साहू ने की है। ज्योति ने पुलिस को बताया है कि तबीयत खराब रहने की वजह से उसका मामा उसके घर पर आकर रहता था।

इस वजह से उसकी ईश्वरी के साथ जान पहचान थी। तबीयत खराब होने की वजह से उसका मामा कुछ दिनों से उसके घर पर आकर रुका था। इसके कारण ईश्वर उसके साथ आकर मिलता था। घटना दिनांक को उसके मामा के साथ ईश्वरी मिलने के लिए आया था। इसी बीच उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दयाराम, ईश्वर के साथ गाली-गलौज करने लगा। इससे नाराज होकर ईश्वर पास रखे डंडे से दयाराम के सिर तथा शरीर के अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। दोनों के झगड़े में बीच-बचाव करने ज्योति आई, तो ईश्वर ने उसकी भी डंडे से पिटाई की। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से दयाराम की मौके पर ही मौत हो गई।

Tags

Next Story