उड़ती राख पर भड़के मंत्री : अफसरों को लगाई फटकार, कहा- 1 सप्ताह में शिफ्ट करें राख वरना...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिले में नियम के विरुद्ध सरकारी जमीन पर कही भी राख डंप किए जाने से नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और डंप किए गए राखड़ को हटाने को कहा। साथ ही शहर के मध्य से कोयला वाहनों के आवाजाही पर भी रोक लगाने को कहा है। देखिए वीडियो-
अग्रवाल ने अधिकारियों को दी चेतावनी
उल्लेखनीय है कि, कोरबा–चांपा मार्ग पर भिलाईखुर्द वार्ड के समीप सरकारी जमीन पर बड़े क्षेत्र में राखड़ डंप कर दिया गया है। नियम के विरुद्ध राख का पहाड़ खड़ा कर दिया गया है। अफसरों की इस लापरवाही से आमलोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। लोगों की परेशानी को देखते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल खुद भिलाईखुर्द पहुंचे और मौके पर ही अपर कलेक्टर, नियम आयुक्त और एसडीएम की जमकर क्लास ली। जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर राख को सिफ्ट नहीं किया गया तो अच्छा नहीं होगा। इतना ही नहीं शहर के बीच से ट्रकों की ट्रांसपोर्टिंग को रोकने के निर्देश दिए हैं। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS