Ministry of Water Resources : सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ से पानी खरीदेंगे पांच बड़े उद्योग, जानें किसे कितना पानी चाहिए

Ministry of Water Resources : सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ से पानी खरीदेंगे पांच बड़े उद्योग, जानें किसे कितना पानी चाहिए
X
Raipur News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का साफ पानी खरीदने को लेकर पावर प्लांट तैयार हो रहे हैं। इसके लिए सेल के ब्रांच एनएसपीसीएल (NSPCL) ने पहले ही सहमति दे रखी है। बता दें कि एसटीपी से साफ किए गए पानी को 6 रुपए प्रति किलोलीटर के हिसाब से बेचा जाएगा। आईये जानते हैं कि पानी को लेकर क्या है जलमंत्रलय की योजना...

Raipur News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय (ministry of water resources) के निर्देश पर अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ किए पानी को खरीदने के लिए पावर प्लांट तैयार हो रहे हैं। भिलाई के एनएसपीएल प्लांट ने चंदनीडीह के एसटीपी से 150 लाख लीटर प्रतिदिन पानी की डिमांड की है। इससे नगर निगम को 90 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से एकमुश्त राशि मिलेगी। इसके लिए सेल के ब्रांच एनएसपीसीएल ने पहले ही सहमति दे रखी है। वहीं अब अडानी का रायखेड़ा स्थित पावर प्लांट भी निमोरा के एसटीपी से पानी खरीदने तैयार हो गया है। उद्योगों को एसटीपी से साफ किए गए पानी को 6 रुपए प्रति किलोलीटर के हिसाब से बेचा जाएगा।

खारुन नदी को प्रदूषित करने वाले 18 बड़े नालों के पानी को साफ किया जाएगा। इसके लिए अमृत मिशन के तहत नगर निगम ने कारा, निमोरा और चंदनीडीह में 200 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया है। साफ हुए पानी को अभी तक पुन: उपयोग लायक बनाकर खारुन नदी में वापस छोड़ा जा रहा था, पर अब ऐसा नहीं होगा। एसटीपी से साफ किए पानी को पहले ही राजधानी के उरला, सिलतरा, भनपुरी स्थित 5 उद्योगों ने खरीदने दिलचस्पी दिखाते हुए नगर निगम से बाकायदा एग्रीमेंट किया।

5 उद्योगों को रोज चाहिए साफ पानी

-हीरा स्टील ने प्रतिदिन 2 हजार किलोलीटर

-वी. राजेश स्टील ने 7 हजार किलोलीटर

-आरआर इस्पात को 100 किलोलीटर

-आलोक फेरो एलाएज को 1 हजार किलोलीटर

-हीरा फेरो एलाइज ने 900 किलो लीटर

( इस तरह 5 उद्योगों को रोजाना 1 करोड़ 10 लाख लीटर पानी बेचा जाएगा)

एनएसपीएल की टीम ने चेक की सीवर वाटर क्वालिटी

नगर निगम और जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने भिलाई के एनएसपीएल प्लांट का संयुक्त दौरा किया। इसके साथ ही केंद्रीय टीम और एनएसपीएल की टीम ने चंदनीडीह स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ किए जा रहे पानी के गुणवत्ता की जांच की है। 15 दिन पहले हुई इस जांच में सीवर वाटर क्वालिटी को मानक अनुरूप पाया गया। एसटीपी के प्रभारी अधिकारी अंशुल शर्मा ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर नगर निगम कंसलटेंट ने रिपोर्ट तैयार कर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार को दे दी है। भिलाई के संबंधित पावर प्लांट की दूरी चंदनीडीह से 20 किलोमीटर है। वहां तक पानी ले जाने के लिए प्लांट को पाइप लाइन बिछाने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए सर्वे हो चुका है। निगम के अधिकारियों का कहना है, पाइप लाइन की डिजाइन से लेकर एप्रोच रोड, संबंधित एरिया और पाइप लाइन बिछाने की प्रस्तावित लागत संबंधी जानकारी रिपोर्ट के साथ भेजी गई है। अब जल शक्ति मंत्रालय इसकी डिजाइन तय करेगा।

रायखेड़ा पावर प्लांट को निमाेरा एसटीपी से पानी देने वर्किंग

रायखेड़ा में अडानी के पावर प्लांट को निमोरा के एसटीपी से पाइप लाइन के जरिए साफ पानी दिया जाएगा। इसके पूर्व जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों व नगर निगम की संयुक्त टीम ने संबंधित एसटीपी से साफ होने वाले पानी की क्वालिटी की जांच कर ली है। इसके बाद यह तय हुआ कि रायखेड़ा के पावर प्लांट को निमोरा एसटीपी से सीवरेज का साफ किया पानी सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए नियम अनुसार आवश्यक प्रक्रिया चल रही है।

Also Read: हेलिकाप्टर में साथ-साथ होंगे मोदी-भूपेश : एयरपोर्ट से साइंस कालेज मैदान तक साथ पहुंचेंगे

50 किलोमीटर दायरे के पावर प्लांट के लिए अनिवार्यता

भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का यह स्पष्ट निर्देश है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ किए गए पानी को 50 किलोमीटर के दायरे में स्थित पावर प्लांट को खरीदना होगा। इसी आदेश के बाद दो बड़े पावर प्लांट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ किए जा रहे पानी को लेने आगे आए हैं।

Tags

Next Story