गर्भपात की दवा से नाबालिग की मौत ! प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार

जगदलपुर। बस्तर जिले में एक युवक द्वारा अपनी नाबालिग प्रेमिका को गर्भपात की दवा खिलाने से उसकी मौत हो गई है। प्रेमी का नाम भागचंद बताया जा रहा है जो की छिंदगांव का निवासी है और पेशे से ड्राइवर है। दरअसल भागचंद जो कि टैक्सी ड्राइवर है उसका साकरगांव गांव निवासी युवती से पिछले पांच माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी बीच युवती गर्भवती हो गई।
मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग किशोरी की गर्भपात की दवा खिलाने से हो गई। आरोप है कि भागचंद ने लोक लाज और बदनामी के डर से युवती का गर्भपात करवाना चाहा और उसे बिना किसी डॉक्टर की सलाह के गर्भपात की दवाई खिला दिया जो कि ओवर डोज हो गई। हाईडोज दवाई की वजह से जब युवती की तबियत बिगड़ने लगी तब पूरे मामले का खुलासा हो पाया।
युवती के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसकी माँ को जब तक मामला समझ आता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इससे पहले की युवती को अस्पताल ले जाया जाता उसकी घर पर ही मौत हो गई। बड़ांजी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बड़ांजी थाना के प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि- 'मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फ़िलहाल मृतिका की माँ के बयान के आधार पर ही जांच की जा रही है। बस्तर जैसे पिछड़े इलाके में भी अब शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर अवैध सम्बन्ध और गर्भपात जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अब बस्तर के युवाओं को जागरूक व जानकर करने की आवश्यकता है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS