CG News: नहर में डूबा नाबालिग: दोस्तों के साथ गया था नहाने...नहाते वक़्त पैर फिसला और तेज बहाव में बह गया बच्चा

CG News: नहर में डूबा नाबालिग: दोस्तों के साथ गया था नहाने...नहाते वक़्त पैर फिसला और तेज बहाव में बह गया बच्चा
X
नवागढ़ के बड़े नहर में तीन नाबालिग दोस्त नहाने के लिए गए हुए थे। इसी बीच दो दोस्त नहर के ऊपर खड़े थे तभी नितीश तिवारी नहाने के लिए पानी में उतर गया, नहाते वक्त अचानक उसका पैर फिसला और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। पढ़िए पूरी खबर....

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के हसदेव बांगो नहर(Hasdeo Bango canal) में कल शाम दोस्तों के साथ नहाने गया नाबालिग नहर के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया था। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम(SDRF and police team) खोज में जुटी हुई थी। जिसके बाद नाबालिग नीतीश तिवारी का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


एक साथ नहाने गए थे तीनों दोस्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवागढ़ के बड़े नहर में तीन नाबालिग दोस्त नहाने के लिए गए हुए थे। इसी बीच दो दोस्त नहर के ऊपर खड़े थे तभी नितीश तिवारी नहाने के लिए पानी में उतर गया, नहाते वक्त अचानक उसका पैर फिसला और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। उसे डूबता देखता देख उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे और उन्होंने चिल्लाकर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी।

शोरगुल सुन ग्रामीण हुए इकठ्ठा

शोरगुल की सुनते ही आसपास के लोगों ने तलाश शुरू कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी तत्काल उसकी खोजबीन के लिए गोताखोरों को बुलाया, जिसके 14 घंटे बाद नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया। बताया जाता है कि बच्चा स्वामी आत्मानंद स्कूल का छात्र था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags

Next Story