नाबालिग से गैंगरेप : युवक कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर आरोप- 4 पकड़े गए, 2 अब भी फरार बताए जा रहे

नाबालिग से गैंगरेप : युवक कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर आरोप- 4 पकड़े गए, 2 अब भी फरार बताए जा रहे
X
नाबालिग से गैंगरेप के 7 महीने बाद पीड़िता की मां ने गैंगरेप के दो मामले दर्ज कराया था। इसके बाद दोनों मामलो में कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.. क्या है मामला, पढ़िए पूरी खबर...

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िले में गैंगरेप का मामला सामने आया है। 15 साल की नाबालिग के साथ युवक कांग्रेस नेता समेत 6 आरोपियों ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़िता की मां के शिकायत पर 6 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 2 आरोपियों की तलाश जारी है। घटना चिरमिरी नगर निगम की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, 15 साल की लड़की से गैंगरेप के 7 महीने बाद पीड़िता की मां ने गैंगरेप के दो मामले दर्ज कराया था। इसके बाद दोनों मामलो में कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में युवक कांग्रेस के नेता शाहनवाज अली का नाम भी सामने आया है।


बिलासपुर और चिरमरी के होटलों में ले जाकर किया दुष्कर्म

दोनों मामलों में नाबालिग को बिलासपुर और चिरमिरी के निजी होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। चिरमिरी पुलिस ने शिकायत पर धारा 363, 366 क, 376 घ, 4 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

दबाव बना कर तरह-तरह का लालच देते रहे

पीड़िता की मां ने जब दबाव बनाकर लड़की से पूछा तो लड़की ने बताया कि, मुझे ले जाकर गलत काम करने को मजबूर करते थे। तरह-तरह का लालच देते रहे कभी पैसे देने का लालच तो कभी कपड़ा खरीदने का लालच देते रहे। मोबाइल भी दिलाने का लालच दिया।

Tags

Next Story