नाबालिग पड़ोसी निकला बच्ची का हत्यारा : BSUP कालोनी से लापता बच्ची की मिली थी लाश, मात्र 14 साल के पड़ोसी बच्चे ने कर दी रेप के बाद हत्या

नाबालिग पड़ोसी निकला बच्ची का हत्यारा : BSUP कालोनी से लापता बच्ची की मिली थी लाश, मात्र 14 साल के पड़ोसी बच्चे ने कर दी रेप के बाद हत्या
X

मो. हसन- रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 साल की लापता बच्ची के शव मिलने वाले मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक पड़ोस के ही 14 साल के नाबालिग किशोर ने 8 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद कर दी हत्या। उल्लेखनीय है कि, सड्डू BSUP कॉलोनी से लगभग सप्ताहभर पहले घर के बाहर ही खेल रही 8 साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। पांच दिन बाद उसकी लाश कालोनी के पीछे झाड़ियों में मिली थी। पुलिस ने अब जाकर बच्ची की हत्या के मामले में 14 साल के नाबालिग पड़ोसी बच्चे को दुष्कर्म के बाद की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के आला अधिकारी मामले का विस्तृत खुलासा थोड़ी देर बाद करने वाले हैं।

Tags

Next Story