चोरी में नाबालिग भी शामिल : सूने मकान पर हाथ साफ करने वाले 3 गिरफ्तार

चोरी में नाबालिग भी शामिल : सूने मकान पर हाथ साफ करने वाले 3 गिरफ्तार
X
चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार। छत पर लगे लोहे की जाली के दरवाजे को काटकर अंदर घुसे चोर। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में एक नाबालिग सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने एक घर में लोहे की जाली काटकर चोरी की थी। मकान मालिक ने 9 दिसंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाया था।

मिली जानकारी के मुताबिक मकान मालिक शैलेश चौरसिया अपने किसी काम से बिलासपुर गए हुए थे। घर के बाकी सदस्य भी घर पर नहीं थे। 8 दिसंबर को घर की जाली के कटने की खबर पड़ोसियों ने शैलेश को दिया। उन्होंने चोरी की आशंका जताते हुए बताया कि बहार से देखने पर सारा सामान बिखरा हुआ नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही शैलेश 9 दिसंबर को अपने घर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। छत पर लगे लोहे के जालीदार दरवाजे के साथ-साथ उस पर लगी फाइबर शीट को भी काट दिया गया था। अलमारी से भी करीब 40 हजार रुपए नगद के अलावा सोने की चेन, अंगूठी और अन्य सामान भी गायब था। इसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया।

एक नाबालिग सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट लिखवाने के 48 घंटे बाद मुखबिर से मिली जानकारी से पुलिस ने एक नाबालिग सहित बंसी साहू (23 वर्ष), दिलकश अली (22 वर्ष) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बात कबूल की। इसके बाद उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चोरी का कुछ सामान और 15 हजार रुपए जब्त कर लिया गया। आपको बता दें कि आरोपी तरुण नगर पंडरी इलाके से हैं। शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों ऐसा ही एक मामला डीडी नगर थाने में भी सामने आया था। यहां भी सूने मकान के दरवाजे को काटकर 90 हजार रुपए पार कर ली गई थी।

Tags

Next Story