पैसों की हेराफेरी : दो पशु औषधालय बनाने आए 25 लाख 40 हजार रुपए अकाउंटेंट ने निजी खाता में ट्रांसफर किए, जांच में फूटा भांडा

पैसों की हेराफेरी : दो पशु औषधालय बनाने आए 25 लाख 40 हजार रुपए अकाउंटेंट ने निजी खाता में ट्रांसफर किए, जांच में फूटा भांडा
X
पशु विभाग को जिले में दो औषधालय बनाने के लिए 25 लाख 40 हजार स्वीकृति मिली थी। स्वीकृति के आधार पर पैसों को पीडब्ल्यूडी विभाग को जारी किया जाना था। पढ़िए पूरी खबर ....

सूर्या चंद्रवंशी-कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पशु चिकित्सा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पशु औषधालय बनाने के नाम जारी 25 लाख 40 हजार अकाउंटेंट ने निजी खाता में डाल दिया है। मामले की जानकारी लगने पर सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर जिस खाते में 25 लाख 40 हजार रुपए डाला गया है, उसे भी गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। खाताधारक चरौदा (भिलाई) निवासी रोहित सिंह है। वहीं विभाग की मिलीभगत होने की आशंका को देखते हुए विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

खाता धारक ने पूरे पैसे खर्च किए

दरअसल पशु विभाग को जिले में दो औषधालय बनाने के लिए 25 लाख 40 हजार स्वीकृति मिली थी। स्वीकृति के आधार पर पैसों को पीडब्ल्यूडी विभाग को जारी किया जाना था, लेकिन लापरवाही के कारण पैसों को निजी खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। अब मामला उजागर होने पर कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी रोहित ने अनजान खाते से आये सभी 25 लाख 40 हजार रुपए को खर्च कर दिया गया है, ऐसे में पुलिस खर्च किए रकम की बरामदगी के लिए भी पूछताछ कर रही है।

जांच जारी है

इस संबंध में कवर्धा जिले के एसपी लाल उमेद सिंह ने कहा है कि जानकारी मिली है। मामला गंभीर है। हमारी टीम जांच में लगी है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story