युवती को ब्लैकमेल कर रहा बदमाश गिरफ्तार : फेसबुक पर वीडियो कॉलिंग के दौरान लिया न्यूड स्क्रीनशॉट, फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर बनाने लगा शादी का दबाव

युवती को ब्लैकमेल कर रहा बदमाश गिरफ्तार : फेसबुक पर वीडियो कॉलिंग के दौरान लिया न्यूड स्क्रीनशॉट, फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर बनाने लगा शादी का दबाव
X
लड़के ने युवती से चार साल पहले दोस्ती की। फिर मोबाइल से बातचीत करते हुए प्यार का इजहार किया। इस दौरान युवक ने युवती का न्यूड स्क्रीनशॉट ले लिया और फिर शादी नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा। पढ़िए पूरी खबर ...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। लड़के ने पहले उससे दोस्ती की। फिर मोबाइल पर बातचीत करने लगा। इस दौरान युवक ने वीडियो कॉलिंग में युवती का न्यूड स्क्रीनशॉट ले लिया। फिर शादी करने दबाव बनाया। युवती ने बातचीत करना बंद की तो बदनाम करने की धमकी देने लगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है।

सरकंडा टीआई फैजूल शाह ने बताया कि, सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की फेसबुक के माध्यम चार साल पहले कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित चर्चा कॉलोनी निवासी नियाज खान से पहचान हुई थी। इस दौरान उनकी दोस्ती हो गई और दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे।

शादी के लिए बना रहा था दबाव

जानकारी के अनुसार दोनों इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चैटिंग करने लगे। इसका फायदा उठाते हुए युवक ने उससे वीडियो कॉल में भी बातें की। तभी उसने युवती का स्क्रीनशॉट से न्यूड फोटो ले लिया। इसके बाद युवक ने युवती पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती के मना करने पर उसने उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी और उसे बदनाम करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया।

कोरिया में दबोचा गया युवक

बताया गया है कि युवक उसे 2021 से परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर युवती ने सरकंडा थाने में शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। वहीं, इस घटना के बाद युवक फरार हो गया। इसी बीच पता चला कि युवक कोरिया में दूसरा मकान किराए पर लेकर रह रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने शनिवार को उसके ठिकाने में दबिश देकर उसे दबोच लिया। रविवार को पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले आई है।

Tags

Next Story