torture: पुलिसकर्मी बन घर से बुजुर्ग को उठा ले गए बदमाश...पैसा ना देने पर अधमरा कर जंगल में फेंक हुए फरार

torture: पुलिसकर्मी बन घर से बुजुर्ग को उठा ले गए बदमाश...पैसा ना देने पर अधमरा कर जंगल में फेंक हुए फरार
X
बुजुर्ग के घर पहुंचते ही अज्ञात युवकों ने खुद को पुलिस वाला बता चमरू राम को गाड़ी में बिठा अपने साथ ले गए। बुजुर्ग की पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे डरा-धमका के चुप करा दिया। घर से उठाने के बाद वे सभी बुजुर्ग को वाहन में बैठाकर काफी देर तक इधर-उधर घुमाते रहे। पढ़िए पूरी खबर....

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले(Sitapur district) में फर्जी पुलिस अज्ञात लोगों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को घर से उठा कर ले गए। घर से उठा कर ले जाने के बाद उन्होंने बुजुर्ग को अपने साथ चार पहिया वाहन में काफी देर तक घुमाया। घुमाने के दौरान फर्जी पुलिस कर्मियों(fake police) ने बुजुर्ग को पुलिस का भय दिखाकर काफी डराया धमकाया। जिसके बाद वे बचाने के नाम पर उससे पैसों की मांग करने लगे। बुजुर्ग द्वारा पैसा देने में असमर्थता जताने पर फर्जी पुलिस कर्मियों ने डंडे से पहले उसकी जमकर पिटाई की, पिटाई से बुरी तरह घायल हो चुके बुजुर्ग को सुनसान जंगल मे फेंककर आरोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। वही पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

फर्जी पुलिसकर्मी बन घर से उठा ले गए आरोपी

यह पूरा घटनाक्रम शिवनाथपुर घासीडीह(Shivnathpur Ghasidih) का है, सुबह तक़रीबन 5 बजे चार पहिया वाहन में सवार 5 से 7 अज्ञात युवक 60 वर्षीय बुजुर्ग चमरू राम के घर पहुंचे।जिस समय अज्ञात युवक चमरू राम के यहां पहुंचे। उस समय घर मे बुजुर्ग के अलावा उसकी पत्नी भी थी। उनका छोटा बेटा अपने बड़े भाई के पास सीतापुर गया हुआ था। बुजुर्ग के घर पहुंचते ही अज्ञात युवकों ने खुद को पुलिस वाला बता चमरू राम को गाड़ी में बिठा अपने साथ ले गए। बुजुर्ग की पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे डरा-धमका के चुप करा दिया। घर से उठाने के बाद वे सभी बुजुर्ग को वाहन में बैठाकर काफी देर तक इधर-उधर घुमाते रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस का भय दिखा बुजुर्ग को काफी डराया धमकाया और पैसों की मांग करने लगे। पैसा नही देने पर उन्होंने बुजुर्ग को जेल भेजने की धमकी दी। युवकों द्वारा बार-बार डराने धमकाने से बुजुर्ग काफी सहम गया था। इसके बाद भी उसने हिम्मत जुटाकर युवकों द्वारा की जा रही पैसों की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई। यह सुन युवक आपा खो बैठे और डंडे से बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी।

अधमरा कर जंगल में छोड़ भागे आरोपी

पिटाई से अधमरा हो चुके बुजुर्ग को सरगा के सुनसान जंगल मे फेंककर युवक फरार हो गए। मारपीट के बाद बुरी तरह से घायल बुजुर्ग किसी तरह वहां से दो किलोमीटर दूर चलकर अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी को सारी घटनाओं से अवगत कराया। घटना के बाद उपचार कराने पहुंचे घायल बुजुर्ग ने पत्नी संग थाने पहुंच अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी। फिलहाल मारपीट की वजह से गंभीर बुजुर्ग का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।

आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा-टीआई

इस पुरे मामले को लेकर नगर निरीक्षक अश्विनी सिंह ने बताया कि, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों पतासाजी की जा रही है।मारपीट से घायल पीड़ित बुजुर्ग कुछ भी बता पाने की स्थिति में नही है। इसके साथ ही वो लोग मारपीट करने वालो की पहचान नहीं बता पा रहे हैं। मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Tags

Next Story