घर के बाहर खड़ी कार में बदमाशों ने लगाई आग, अपराधी अब तक पकड़ से बाहर

घर के बाहर खड़ी कार में बदमाशों ने लगाई आग, अपराधी अब तक पकड़ से बाहर
X
घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा कर आरोपी सफलता पूर्वक फरार हो गए। जब तक घर वालों को पता चलता कार धू-धू कर जलने लगी। घर वालों की आग बुझाने की पूरी कोशिशों के बाद भी कार का ज्यादातर हिस्सा जल गया। पढ़िए पूरी ख़बर..

बलौदाबाजार: आजाद चौक नयापारा के निवासी जिलानी मोहम्मद ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में रिपोर्ट दर्ज करायी जिसमें कहा गया की अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के बाहर मे खड़ी कार मे आग लगा दी। कार को आग में जलता देख घर के लोगो ने पानी डाल कर आग बुझाई, फिर भी कार बुरीतरह से झुलस गई। पुलिस घटना की जांच मे जुटी है।





Tags

Next Story