नाबालिग से दुष्कर्म : पहले दोस्ती की फिर प्यार में फंसाया और शादी का भरोसा दिलाकर भगा ले गया गुजरात, पकड़ाया

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में 16 साल की लड़की को भगाकर ले जाने और उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। युवक ने पहले लड़की से दोस्ती की और उसे प्यार में फंसाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी करने का वादा कर उसे गुजरात के सूरत ले गया। वहां भी आरोपी युवक ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने वेलेंटाइन डे पर दबिश देकर आरोपी युवक को दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की लड़की नवमीं कक्षा में पढ़ती थी। कोरोना काल में उसने पढ़ाई छोड़ दी और घर में रहने लगी थी। इसी दौरान स्कूल जाते समय करीब दो साल पहले ग्राम बनियाडीह निवासी 19 वर्षीय शेखर कुमार यादव से उसकी जान पहचान हुई। युवक ने उससे दोस्ती की और फिर उससे प्यार का इजहार किया।
बगैर बताये गायब हुई थी नाबालिग
20 जनवरी को नाबालिग अपने परिजन को बताए बगैर घर से गायब हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर उन्होंने 26 जनवरी को सीपत थाने में शिकायत की। पुलिस ने अपहरण की आशंका से केस दर्ज कर जांच शुरू की, तब पता चला कि लड़की को उसका प्रेमी युवक भगाकर ले गया है। इसके बाद से पुलिस आरोपी युवक की जानकारी जुटा रही थी।
गुजरात में पकड़ाया युवक
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी युवक का मोबाइल नंबर मिला, जिसे साइबर सेल के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कराया, तब पता चला कि युवक गुजरात के सूरत चला गया है। इस पर टीआई हरीश तांडेकर ने पुलिस अफसरों से मार्गदर्शन लेकर लड़की की तलाश के पुलिस की टीम को सूरत भेजा। पुलिस ने 14 फरवरी को दबोच लिया। उसके साथ नाबालिग लड़की भी मिली, उसने पूछताछ में बताया कि बनियाडीह निवासी शेखर यादव ने उसे शादी करने का वादा कर भगाकर लाया था और उसके साथ दुष्कर्म भी किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS