सोनी परिवार का पुस्तैनी हीरा गायब : भीतर ही भीतर तलाशते रहे... साढ़े तीन महीने बाद पहुंचे पुलिस के पास

भिलाई- पुस्तैनी हीरे को बादमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर ले गए, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दुकान में लाखों का पैतृक हीरे का नग रखा हुआ था। जो अब चोरी हो गया है, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 6 में रहने वाले महेश सोनी ने पैतृक हीरा सहित अन्य सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करा दी है।
दुकान मालिक शॉप पर पहुंचा...टूटा मिला ताला
बता दें, सेक्टर 6 सिविक सेंटर मॉर्केट में शॉप नंबर 34 में मिनी मार्केट नाम की एक दुकान है। जिसमें पेपर पोस्टर, गिफ्ट आईटम फोटो फ्रेमिंग जैसे सामान की ब्रिकी की जाती है। अब आप सोच रहे होंगे कि, इस तरह के सामनों को बेचा जाता है तो ऐसी दुकान पर हिरा कहां से आ गया। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, दुकान के काउंटर पर पैतृक हीरा रखा गया था। इसलिए चोरों की लॉटरी निकल गई। दरअसल, 17 फरवरी 2023 को दुकान बंद करके मालिक अपने घर चला गया था। अगले दिन जब वापिस दुकान खोलने के लिए आया, तब उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सामना पूरी तरह से बिखरा हुआ दिखाई दिया।
वारदात के साढ़े तीन महीने बाद दर्ज कराई रिपोर्ट
पैत्रक हीरे की चोरी तो 17 फरवारी 2023 को हो चुकी थी। लेकिन दुकान मालिक ने इसकी शिकायत लगभग साढ़े तीन महीने बाद करवाई है। आखिर इतने दिनों बाद इस शिकायत को दर्ज करवाया गया, उस वक्त थाने में क्यों नहीं दी गई चोरी की घटना की जानकारी, हालांकि पुलिस ने पीड़ित से हीरे के नग की फोटो मांगी गई है, जिससे उसे जल्द से जल्द खोज लिया जाए और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS