मिशन 2023 : साव पर मरकाम का पलटवार, बोले- हमने अनर्गल बोलने वाले प्रवक्ताओं का बहिष्कार किया, आग उगल रहे हैं भाजपाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने रायपुर संभाग की बैठक ली। बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और जिलों के प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है। बूथ गठन की प्रक्रिया में जो कमियां है, उसको कैसे दुरुस्त करें उसके बारे में समीक्षा करेंगे। अगले महीने बूथ कमेटियों की ट्रेनिंग प्रोग्राम है। ट्रेनिंग से पहले बूथ कमेटी को दुरुस्त करना चाहते हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ कमेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसलिए बूथ कमेटी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। 2023 में फिर से हमारी सरकार आएगी।
भाजपा के लोग अनर्गल बयान दे रहे
दो भाजपा प्रवक्ताओं को बैन करने पर PCC अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि, जिस ढंग से आग उगलने का काम बीजेपी कर रही है, इससे नफरत फैलाने और लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है। यहां आपसी भाईचारा है। भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये सब कर रही है। सोशल मीडिया में भाजपा के लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं। सीएम को टारगेट करके उनके बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इसलिए हमने दो प्रवक्ताओं को बैन किया है।
मरकाम का भाजपा पर पलटवार
मोहन मरकाम ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के डबल इंजन की सरकार वाले बयान पर कहा कि, 2014 से 2018 तक डबल इंजन की सरकार थी, तब पीएम आवास में प्रदेश पिछड़ा, हमारी सरकार आने के बाद इसमें बढ़ोतरी हुई। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। केंद्र कई योजनाओं में केंद्रांश की राशि समय पर नहीं दे रही, इससे भाजपा का दोहरा चरित्र दिखता है। जब केंद्र में हमारी सरकार थी, तब इंदिरा आवास 80 हजार से 1 लाख 20 हजार आवास बने। तब केंद्र का अंश 80 और राज्य का 20 फीसदी हुआ करता था। अभी 60-40 का रेशियो है, जो केंद्र सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है। बता दें कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जब डबल इंजन की सरकार थी तब केंद्रीय योजनाओं का लाभ लोगों को शत-प्रतिशत मिल रहा था। इस पर मरकाम ने पलटवार किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS