पीएम की सुरक्षा में चूक : सीएम बघेल बोले केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई...

पीएम की सुरक्षा में चूक : सीएम बघेल बोले केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई...
X
श्री बघेल ने कहा है कि चूक हुई है तो कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से चूक हुई है तो राज्य के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और केंद्र के गृह विभाग के अफसरों से हुई तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। सीएम ने और क्या-क्या कहा है पढ़िए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के उस कथन का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने पीएम की सुरक्षा में चूक पर कार्रवाई की बात कही है। श्री बघेल ने कहा है कि चूक हुई है तो कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से चूक हुई है तो राज्य के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और केंद्र के गृह विभाग के अफसरों से हुई तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों अब तक आईबी और अन्य सेंट्रल एजंसियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। श्री बघेल ने कहा है कि क्यों केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।

Tags

Next Story