मितान योजना : घर बैठे बनवाएं राशन कार्ड...बस इस नंबर पर करना होगा कॉल, घर तक पहुंचेगी सुविधा

रायपुर- प्रदेश में अब राशन कार्ड बनवाने को लेकर लोगों को दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा, क्योंकि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना के तहत अब घर बैठे राशन-कार्ड बनवाया जा सकता है। सरकार ने राशन कार्ड बनाने की सुविधा को मितान योजना में शामिल कर दिया है। इस योजना के माध्यम से आपको बस टोल फ्री नंबर 14545 का इस्तमाल करना होगा, जिसके बाद प्रतिनिधि मितान आपको घर आकर पूरी डिटेल लेंगे, ताकि आपका राशन कार्ड आपके घर तक पहुंच सके। इस बात की जानकारी सीएम बघेल ने ट्वीट के जरिए दी है।

लोग घर बैठे उठा रहे शासकीय योजनाओं का लाभ...
बता दें, नागरिक सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साथ ही लोग घर पर बैठकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण बनाए जाते हैं और अब राशन कार्य भी बनकर तैयार होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS