मितानिन दीदियों ने खोला मोर्चा : कहा- स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की सुविधा नहीं, लोग प्राइवेट अस्पताल से उपचार कराने को मजबूर...

मितानिन दीदियों ने खोला मोर्चा : कहा- स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की सुविधा नहीं, लोग प्राइवेट अस्पताल से उपचार कराने को मजबूर...
X
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य संबंधित अव्यवस्थाओं को लेकर आज मितानिन दीदियों ने मोर्चा खोला। मितानिन दीदियों ने आज रैली निकालकर चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य व्यवस्था जल्द नहीं सुधारी गई तो भविष्य में बड़े आंदोलन होंगे। कहां का है मामला पढ़िए पूरी खबर...

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के वनांचल क्षेत्र जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य संबंधित अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को मितानिन दीदियों ने मोर्चा खोला। मितानिन दीदियों ने आज रैली निकालकर चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य व्यवस्था जल्द नहीं सुधारी गई तो भविष्य में बड़े आंदोलन होंगे। देखिए वीडियो-

स्वास्थ्य व्यवस्था का अभाव

मितानिनों ने बताया कि जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनोग्राफी मशीन से लेकर अन्य कई जांच संबंधी उपकरण यहां नहीं है। साथ ही समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था के अभाव के कारण लोगों को इलाज के लिए परेशानी होती है। लोग प्राइवेट अस्पताल से उपचार कराने को मजबूर है। इन समस्याओं को देखते हुए आज मितानिन दीदियों ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने को लेकर मोर्चा खोला है। देखिए वीडियो-

मितानिनों ने निकाली रैली

साथ ही कुछ मांगों को प्रशासन के सामने रखा है। इसमें से प्रमुख रूप से शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी को सशक्त करना, अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्याओं से अवगत कराना, पंचायत के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों का स्वास्थ्य से जुड़ाव बढ़ाना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति का सशक्तिकरण करना जैसे मांग है। इन मांगों को लेकर मितानिनों ने आज रैली निकाली और सभी विभाग प्रमुखों को अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story