राहुल अब राष्ट्रपिता हुए : शर्मा के राष्ट्रपुत्र बताए जाने के बाद शुक्ला ने कहा- ''आधुनिक भारत के महात्मा गांधी हैं राहुल''... होने लगे तरह-तरह के कमेंट्स

राहुल अब राष्ट्रपिता हुए : शर्मा के राष्ट्रपुत्र बताए जाने के बाद शुक्ला ने कहा- आधुनिक भारत के महात्मा गांधी हैं राहुल... होने लगे तरह-तरह के कमेंट्स
X
छत्तीसगढ़ के राजिम विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ला ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए कहा कि, राहुल गांधी सच बोल रहे हैं। सत्य के प्रति उनकी निष्ठा हमेशा से रही है। श्री शुक्ल के इस बयान के बाद विपक्षी जहां उनपर तरह-तरह के तंज कस रहे हैं... पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। #CGStandsWithRahulGandhi सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने राहुल गांधी को 'राष्ट्रपुत्र' बताया था और अब कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला ने उन्हें नया महात्मा गांधी बता दिया, छत्तीसगढ़ के राजिम विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ला ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए कहा कि, राहुल गांधी सच बोल रहे हैं। सत्य के प्रति उनकी निष्ठा हमेशा से रही है। श्री शुक्ल के इस बयान के बाद विपक्षी जहां उनपर तरह-तरह के तंज कस रहे हैं... वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके बयान के वीडियों को अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल INCChhattisgarh पर भी डाला है।

बता दें, राहुल गांधी को जब से सूरत कोर्ट ने सजा सुनाई है, तब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलग-अलग तरीके से राहुल को बचाने की कोशिशों में लगे हैं। सवाल यह उठता है कि, क्या सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट करने से राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिल पाएगी... या तारीख पर तारीख पर मिलती जाएगी।

Tags

Next Story