विधायक बृहस्पति सिंह को अफसोस, लिखा- भावावेश में मंत्री पर लगाया आरोप

विधायक बृहस्पति सिंह को अफसोस, लिखा- भावावेश में मंत्री पर लगाया आरोप
X
छत्तीसगढ़ की सियासत में कद्दावर मंत्री सिंहदेव और उन्ही के गृह संभाग के विधायक बृहस्पति सिंह के बीच जिस तनातनी ने इन दिनों सदन से लेकर सड़क तक चर्चाएं बटोरीं, अब लगभग उसकी समाप्ति है। समाप्ति के पीछे वजह यह है कि एक पक्ष ने मान लिया है कि भाव के आवेश में आकर उन्होंने वह कर दिया, जिसके लिए आज उन्हें अफसोस जताना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। रामानुजगंज-बलरामपुर जिले के विधायक बृहस्पति सिंह ने पीसीसी के द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब आज राजीव भवन पहुंच कर प्रभारी महामंत्री रवि घोष को दे दिया है।

विधायक बृहस्पति सिंह ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में लिखा है कि, वे भावावेश में आरोप लगा दिए थे और उन्हें खेद है। प्रभारी महामंत्री रवि घोष ने पुष्टि की है।

गौरतलब है कि विधायक बृहस्पति सिंह ने मंत्री सिंहदेव पर जान से मारने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगा दिया था, जिसके बाद पहले विधानसभा में और फिर अब पीसीसी के सामने विधायक बृहस्पति सिंह ने यू टर्न ले लिया है। और इसी के साथ यह मामला अब लगभग शांत भी हो गया है।

Tags

Next Story