विधायक बृहस्पति सिंह बोले- आदिवासी का बच्चा सुर्खियों में रहे, यह लोगों को पसंद नहीं…

विधायक बृहस्पति सिंह बोले- आदिवासी का बच्चा सुर्खियों में रहे, यह लोगों को पसंद नहीं…
X
अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरते रहने वाले कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने डिप्टी कलेक्टर के साथ गाली-गलौज करने के मामले में सफाई पेश की है, कि उनके साथ उनकी ही पार्टी के कुछ बड़े नेता और विरोधी पार्टी के राष्ट्रीय नेता मिलकर साजिश कर रहे हैं। उनका वायरल ऑडियो से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने न्यूज चैनल ‘INH’ से बातचीत में विस्तार से अपना पक्ष रखा है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। विधायक बृहस्पति सिंह ने वायरल ऑडियो को फ़र्ज़ी बताया है। उनका कहना है कि मेरा वायरल ऑडियो से कोई लेना-देना नहीं है। न्यूज चैनल 'आईएनएच' से बातचीत में रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा है कि मेरे घोर विरोधी रास्ट्रीय स्तर के नेता हैं, जो कट्टरविरोधी दल के हैं। हमारे दल के भी कुछ बड़े नेता हैं।

उन्होंने आगे कहा, 32 दांत के बीच एक जीभ के हालात हैं। लोगों को ये नहीं पच पा रहा है कि आदिवासी का बच्चा विधायक बनने के बाद जनता के बीच सुर्खियों में बना रहता है। मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। आने वाले दिनों में मेरा वीडियो लाने की भी साजिश हो रही है। जिस अधिकारी ने आरोप लगाए हैं वो भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं। हमारी सरकार है, जो आधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उसे हटा सकते हैं, भला मैं किसी भी अधिकरी से गाली-गलौज क्यों करूँगा? मेरे खिलाफ हो रही साजिश की शिकायत हाईकमान से करूँगा। गौरतलब है कि आज यह मामला सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि एक डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल कुमार रजक को कॉल करके विधायक बृहस्पति सिंह ने गाली-गलौज की है। डिप्टी कलेक्टर ने इसकी शिकायत अपने एसडीएम और कलेक्टर से की है। डिप्टी कलेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है।

Tags

Next Story