CG News : चंद्राकर ने किया किसान सम्मेलन, सरकार पर जमकर बरसे... कहा-किसानों के साथ किया छल

CG News : चंद्राकर ने किया किसान सम्मेलन, सरकार पर जमकर बरसे... कहा-किसानों के साथ किया छल
X
देश विरोधी ताकतें सनातन धर्म के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फ्रेंचाइजी बांटने का काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए युवाओं की सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहते हुए उन्हें अगली पीढ़ी का ध्वजवाहक बताया। पढ़िए पूरी खबर....

यशवंत गंजीर-कुरुद। भारतीय जनता पार्टी कुरूद विधानसभा(Kurud Assembly) द्वारा एक दिवसीय युवा एवं किसान मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथिकुरुद विधायक अजय चंद्राकर(MLA Ajay Chandrakar) रहे जिन्होंने कार्यकर्ताओं और युवाओं को देश की इतिहास, सनातन परंपरा व वर्तमान से अवगत करा लोकजीवन के प्रामाणिक कार्यकर्ता बनने की सीख दी। साथ ही प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है और कहा कि आगामी चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।


रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित उक्त सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए विधायक चंद्राकर ने कहा कि, आज देश, समाज, विचारधारा व सनातन के सामने जो चुनौतियां है उसे हम सभी को स्वीकार करना चाहिए। देश विरोधी ताकतें सनातन धर्म के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Modi) के खिलाफ फ्रेंचाइजी बांटने का काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए युवाओं की सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहते हुए उन्हें अगली पीढ़ी का ध्वजवाहक बताया। सीएम भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने किसानों को धोखा दिया है राज्य को आज एक टिकाऊ सरकार की जरुरत है। इससे पहले उपस्थित युवा व किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपना अपना सुझाव देते हुए भाजपा का परचम लहराने चुनावी घोषणा पत्र में युवा, किसान व महिलाओं के लिए एक कदम आगे बढ़कर योजना बनाने व वादों को शामिल करने कहा है।

भूपेश बघेल सरकार में लोकधन की लूट मची है

किसानों को संबोधित करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि, राज्य सरकार की बजट में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के लिए आज तक एक रुपया नही निकला है। गोबर में 234 करोड़ का व केंद्र सरकार की पैसे से गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के गरीबो के लिए प्रत्येक परिवार के लिए भेजे गये 5-5 किलो निःशुल्क अनाज को पूरे 28 माह तक ये खा गये। इस सरकार में लोकधन की लूट मची हुई है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने कहा कि बघेल सरकार जब जब धान खरीदी की बारी आई गिरदावरी व नमी के नाम से किसानों को परेशान करने का काम किया है। गोबर खाद के नाम पर रेत और मिट्टी बेच रही है ताकि किसानों को रासायनिक खाद बाजार से खरीदना पड़े।


हर तरफ अवैध वसूली का खेल चल रहा है

विधायक चंद्राकर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य अंधकार में है यहां की सरकार युवाओं को केवल गोबर बीनने के लायक समझती है। पीएससी में भारी धांधली की गई, युवाओं की शिक्षा, योग्यता व नौकरी के लिए एमआरपी तय कर दी जा रही है। स्टार्टप के नाम पर शून्य है, एक नया स्कूल-कॉलेज नही बना। हर तरफ केवल वसूली का खेल चल रहा है। राजीव मितान क्लब के नाम से 173 करोड़ खर्च कर दी लेकिन उसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं का पैसा नही मिला और न ही एक भी खिलाड़ी एशियन खेलो तक पहुंच पाये।

कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

इस अवसर पर भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, मालक राम साहू, दयाराम साहू, रविकांत चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, भानू चंद्राकर, तिलोक जैन, वीरेंद्र साहू, पंकज सिन्हा, भीमदेव साहू, गौकरण साहू, हरख जैन, कृष्णकान्त साहू, पुष्पेंद्र साहू आनंद यदु, कुलेशर चंद्राकर, होरी लाल साहू, झगेश्वर ध्रुव, रामगोपाल देवांगन, हरख जैन, चोवाराम, सत्यप्रकाश सिन्हा, चेतन साहू, अनुराग चंद्रकार, टिकेश साहू, आदर्श चंद्राकर, चितरंजन साहू, विक्रम बंजारे सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा व किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tags

Next Story