MLA Chhanni Attacked : विधायक छन्नी पर चाकू से हमला, हाथ में आई चोट... रंजना ने क्या कहा.... पढ़िए

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले (Rajnandgaon district)के खुज्जी विधानसभा (Khujji assembly)से विधायक छन्नी साहू , (MLA Chhanni Sahu)पर रविवार शाम नशे में धुत्त एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में विधायक के हाथ में चोट आई है। घटना के होते ही पूरे कार्यक्रम स्थल में हंगामा मच गया था। हालांकि आरोपी युवक को भी पकड़कर पुलिस (police ) के हवाले कर दिया गया है विधायक पति चंदू साहू (MLA Pati Chandu Sahu )से मिली जानकारी के अनुसार ,मामला खुज्जी विधानसभा (Khujji assembly )के छुरिया ब्लॉक (Churia block )में स्थित जोंधरा ग्राम का है। अपने लगातार दौरा कार्यक्रम के तहत खुज्जी विधायक स्कूल एवं महिला भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम (bhoomipujan program )में शामिल होने के लिए जोंधरा ग्राम पहुंची थी, जहां शाम करीब साढ़े 6 बजे स्वागत और भूमिपूजन के बाद भाषण का दौर चल रहा था।
इस दौरान एक अज्ञात युवक ने उन पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया गया। हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों और वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। जिसके चलते विधायक को ज्यादा चोंट नहीं आई। बताया जा रहा है कि, उनके हाथ में हल्की चोंट आई है। इधर मामले के बाद पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा भी बताया गया कि हमला करने वाला युवक नशे की हालत में था। इधर मामले की जानकारी के लिए डोंगरगांव थाना (Dongargaon police station)से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन इन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया |
भूपेश राज में महिला विधायक सुरक्षित नही
खुज्जी विधायक छन्नी साहू(MLA Channi Sahu )पर हमले को लेकर विधायक रंजना साहू (MLA Ranjana Sahu )ने कहा कि, भूपेश (bhupesh )राज में महिला विधायक सुरक्षित नहीं, तो आम महिलाओं का क्या होगा? पूरे प्रदेश में भय और दहशत का वातावरण है। महिला सुरक्षा और शराबबंदी सरकार के प्राथमिक वादे थे। लेकिन आज अपराधी शराब पीकर महिला विधायक पर चाकू से हमला कर रहे हैं। सरकार नैतिक रूप से बने रहने का अधिकार खो चुकी है।
लगातार चर्चा में रही विधायक
विधायक छन्नी साहू इससे पहले भी कई अन्य मामलों को लेकर चर्चा का विषय रही है। जिसमें हाल ही में परिवहन विभाग ने उनके एक समर्थक के खिलाफ चालानी कार्रवाई से नाराज होकर फाईन देने के लिए अपना मंगलसूत्र देना शामिल है। इससे पहले एक मामले में नाराज होकर विधायक ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी थी और एक्टिवा के सहारे एसपी कार्यालय तक पहुंची थी।
चुनावी तैयारी, रोजाना कार्यक्रम
खुज्जी विधायक छन्नी साहू आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीते करीब डेढ़ महीने से लगातार गांवों का दौरा कर रही है। रोजाना कई गांव का दौरा करने के दौरान वे नाईट हल्ट भी इन गांव में कर रही है। इसी क्रम के तहत रविवार को जोंधरा में स्कूल भवन और महिला भवन के भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS