विधायक ने कर दी पार्टी के नेताओं की शिकायत, कारण बताओ नोटिस जारी... गुटबाजी किस कदर है हावी, देखिए वीडियो

आकाश पवार-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (gaurela-pendra-marwahi) जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विधानसभा चुनाव से पहले आपसी खींचा-तानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मरवाही (marwahi) के मौजूदा विधायक डॉ के के ध्रुव के खिलाफ लगातार कांग्रेस के ही कार्यकर्ता बाहरी व्यक्ति होने और निष्क्रिय विधायक होने का आरोप लगाते हुए आगामी विधानसभा (Assembly) में टिकट न देने को लेकर संगठन पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं।
वहीं कुछ दिन पहले जनपद पंचायत मरवाही (marwahi) के उपाध्यक्ष अजय राय के जन्मदिन पार्टी कार्यक्रम के दौरान का एक वीडियो भी सुर्खियों में है जिसमें पूर्व विधायक प्रत्याशी गुलाब राज, जिला पंचायत सदस्य शुभम पोर्ते मंच के माध्यम से मौजूदा विधायक डॉ के के ध्रुव के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ के के ध्रुव समेत प्रदेश संगठन महामंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता भी मौजूद थे।
नेताओं के बीच हुई तू-तू मैं-मैं
विधायक के खिलाफ बयानबाजी को लेकर मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान इसे लेकर आपत्ति जताई, जिसपर वहां बयानबाजी करने वाले नेता और मनोज गुप्ता के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। फिर यह पूरा विवाद सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में सुर्खियां बन गया। जिसके बाद मरवाही विधायक ने इसकी शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी से की। फिर जिला संगठन महामंत्री पुष्पराज सिंह ने कांग्रेस के गुलाब राज, शुभम पेन्द्रों, अजय राय और प्रमोद परस्ते को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice ) थमा दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS