स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था को लेकर बिफरे विधायक गुलाब कमरो, एक्शन मोड में पुलिस और प्रशासन

कोरिया। सरकारी अस्पताल में डॉक्टर द्वारा इलाज के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आने के बाद विधायक गुलाब कमरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात। मुलाकात के दौरान मरीज के परिजन ने बताया महिला डॉक्टर ने 7,000 रूपये लिए थे। इसके बाद विधायक गुलाब कमरो निलंबन कराने की मांग पर अड़ गये और एसडीएम को मौके पर बुलाकर पंचनामा बनाने के लिए कहा।
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यस्था को लेकर भरतपुर विधायक गुलाब कमरो आज शाम अचानक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अव्यवस्था को लेकर खूब बिफरे। इस दौरान महिला डॉक्टर द्वारा मरीजों से आपरेशन को लेकर वसूले गए रकम के खिलाफ पुलिस व प्रशासन कि टीम को बुलाकर पंचनामा कराया गया। डॉक्टरों के रवैये से बिफरे विधायक ने मौके पर कलेक्टर को फोन लगाकर ऐसे डाक्टरों के निलंबन की मांग की। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा गलती डॉक्टर करते है और छवि सरकार की खराब होती है।
गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर सीधे अस्पताल पहुंचे थे। यहां महिला के परिजनों ने बताया कि यहां की महिला डॉक्टर द्वारा आपरेशन करने के नाम पैसे लिए जाने की शिकायत पर विधायक ने एसडीएम को बुलाकर महिला का बयान दर्ज कराया।
विधायक गुलाब कमरो के कड़े तेवर के बाद प्रशासन और पुलिस अमला हरकत में आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ पहुंचकर राजस्व व पुलिस अमले ने मरीज के परिजनों का बयान लिया। विधायक गुलाब कमरो ने एसडीएम और बीएमओ के साथ बयान और पंचनामा करवाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS