CG Politics : विधायक प्रमोद शर्मा ने ख़रीदा नामांकन फार्म, निर्दलीय लड़ने की तैयारी...

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के मतदान के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो है। बलौदाबाजार जिले के तीन विधानसभा सीटों में भी द्वितीय चरण में मतदान होना है जिसके लिए आज नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संयुक्त कार्यालय में नामांकन फार्म लेने के लिए आज बलौदाबाजार के मौजूदा विधायक प्रमोद शर्मा भी पहुंचे।
विधायक प्रमोद शर्मा(MLA Pramod Sharma) अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर काडोल व बलौदाबाजार विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदा है। हालांकि किसके लिए खरीदा है ये अभी तक स्पष्ट नहीं किया है। विधायक प्रमोद शर्मा को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। आपको बता दे कि, विधायक प्रमोद शर्मा 2018 में जेसीसीजे से कांग्रेस विधायक जनकाराम को हराकर विधायक बने थे हालही में उन्होंने जेसीसीजे इस्तीफा भी दे दिया था। अभी तक किसी पार्टी में शामिल भी नही हुए है। क्षेत्र की जनता ऐसी उम्मीद जाता रही है कि, विधायक प्रमोद शर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है आज नामांकन फार्म लेने भी प्रमोद शर्मा पहुंचे थे। आगे देखने वाली बात यह होगी की विधायक का अगला कदम क्या होता क्या वो निर्दलीय चुनाव लड़ते है या नही या किसी पार्टी का दामन थामकर पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी का साथ देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS