आंदोलन में मनरेगाकर्मी : मांगों को लेकर किया जल सत्याग्रह, पंचायत अधिकारियों के साथ जनपद पंचायत के अधिकारी भी उतरे नहर में... देखिये वीडियो

मनेंद्रगढ़। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में दो सूत्रीय मांगों को लेकर 4 अप्रैल से आंदोलन कर रहे मनरेगाकर्मियों ने शनिवार को आज ग्राम पंचायत आनी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नहर में जल सत्याग्रह किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ बैकुंठपुर जनपद पंचायत में पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी जल में डूबे रहे। अपनी मांगों के लिए सत्याग्रह कर रहे आंदोलन रत मनरेगा कर्मियों ने अपने हाथों में मांग सम्बन्धी बेनर और सर पर नियमितीकरण की टोपी लगाकर घण्टो पानी में डूबे रहे।
आंदोलन कर रहे मनरेगाकर्मियों ने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार अपने वादे के अनुसार नियमितीकरण की हमारी मांग को पूरा नहीं करती है, तब तक हम इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे। वही इस आयोजन का नेतृत्व कर रहे मनरेगा महासंघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्णय अनुसार चरणबद्घ आंदोलन जारी रहेगा। दन्तेवाड़ा से शुरू हुई दांडी यात्रा में शामिल होने के लिए कोरिया जिले के एक दर्जन साथी कल रवाना हो गए हैं। अब रविवार को दूसरी टीम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रवाना होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS