मोबाइल-पर्स लूटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6 मोबाइल और बाइक जब्त

मोबाइल-पर्स लूटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6 मोबाइल और बाइक जब्त
X
राजधानी में मोबाइल, पर्स लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल और बाइक बरामद किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मोबाइल, पर्स लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल और बाइक बरामद किया है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि उरला थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरोरा, उरला और अन्य क्षेत्र में मोबाइल, पर्स छीना झपटी की शिकायते मिल रही थी। 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल और पर्स छीनने वाले लड़के वारदात की फिराक में बोरझारा के पास देखे गए हैं। इसके बाद मौके पर पंहुच कर पुलिस ने घेराबंदी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में निकेश निषाद उम्र 19 साल और तोरण पाल उर्फ लालू निवासी रायपुर है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से अन्य वारदोतों में लूटपाट, चोरी किया गया 6 मोबाइल और लगभग 1,50,000 रुपए का एक बाइक जब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Tags

Next Story