मोबाईल लूट एवं वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में लूटपाट एवं वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस कई मामलों में लगातार ऐसे गिरोहाें का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है, इसके बावजूद वारदातों में अंकुश नहीं लग पा रहा है। राजधानी पुलिस ने मंगलवार को भी शहर में मोबाइल एवं पैसों की लूटपाट तथा वाहन चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया। इन दोनों गिरोहों में शामिल दो-दो आरोपियों को पकड़ा गया है, जिनके पास से पांच मोबाइल, 9 दोपहिया वाहन एवं नकद रकम जब्त किए गए हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
लूटपाट गिरोह से 5 मोबाइल एवं रेसिंग बाइक जब्त
पुलिस अधिकारियों ने लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उरला थाना क्षेत्र में राहगीरों से आए दिन मोबाइल एवं पैसों की लूटपाट की घटना हो रही थी। 8 जनवरी को शाम 5 बजे कैलाशनगर बीरगांव निवासी प्रार्थी संतोष गुप्ता मोहल्ले में एक अंडा दुकान के पास खड़ा था, तभी बाइक सवार तीन बदमाश उसके पास पहुंचे और उससे पैसों की मांग की। संतोष ने जब पैसे देने इंकार किया तो आरोपियों ने उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। घटना के बाद प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही थी।
इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्रिमूर्ति चौक उरला निवासी चंद्रशेखर कर्मकार एवं अमरदीप वैद्ये को गिरफ्तार कर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने इस लूटपाट के अलावा अन्य चार वारदातों में भी शामिल होना बताया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर सारी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने संतोष गुप्ता से लूटपाट मामले में आरोपियों के कब्जे से नकदी, एक मोबाइल एवं रेसिंग बाइक कीमत कुल 72 हजार रुपए जब्त किए हैं। वहीं अन्य वारदातों में लूटे गए 4 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों का तीसरा साथी अभी फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों को धारा 41(1-4) धारा 379 भादवि के तहत गिरफ्तार उन्हें ज्यूडीशियल रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की गई।
दोपहिया चोर गिरोह से 8 वाहन बरामद
वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम ने शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों अमित कुमार कोटांगले निवासी कुकुरबेड़ा थाना सरस्वती नगर एवं जग्गू उर्फ जगदीश पनका निवासी वीरभद्र नगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रजबंधा मैदान के पास चोरी की गई एक्टिवा बेचने की फिराक में घूम रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा शहर के अलग-अलग जगहों से 8 दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 8 वाहन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए आंकी गई है। दोनों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन चोर हैं। इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS