मोबाइल लूट व वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो खरीदार सहित 7 गिरफ्तार

मोबाइल लूट व वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो खरीदार सहित 7 गिरफ्तार
X
शहर में दोपहिया वाहन चोरी, मोबाइल लूटपाट एवं सूने मकानों में चोरी की लगातार वारदातें बढ़ रही हैं। राजधानी पुलिस ने मंगलवार को ऐसी ही वारदातों में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो खरीदार भी शामिल हैं।

रायपुर। शहर में दोपहिया वाहन चोरी, मोबाइल लूटपाट एवं सूने मकानों में चोरी की लगातार वारदातें बढ़ रही हैं। राजधानी पुलिस ने मंगलवार को ऐसी ही वारदातों में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो खरीदार भी शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से चोरी के 11 वाहन, 11 मोबाइल एवं सोने-चांदी के गहने जुमला 7 लाख 80 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कंट्रोलरूम में आज इन सभी मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ चौक के पास एक व्यक्ति को दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश करते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल सिंह रजावत निवासी कानपुर (उप्र) का होना बताया। पहले तो आरोपी ने वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन दस्तावेज नहीं मिलने पर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बात कबूल की।

आरोपी ने पूछताछ पर उसके द्वारा अपने साथी दुर्ग निवासी अनिल गुप्ता के साथ मिलकर अनुपम गार्डन, समता कालोनी एवं कार्पोरेट पार्क पार्किंग से मास्टर चाबी का उपयोग कर पांच वाहन चोरी करना तथा उनमें से दो वाहन को डागेश्वर निषाद निवासी ग्राम धनेली रायपुर एवं निलेश जैन निवासी भिलाई के पास बिक्री करना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य दो साथियों के साथ चोरी के वाहन खरीदने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग दो लाख 50 हजार रुपये जप्त किया गया।

इसी प्रकार माना थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर माना कैंप से दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशते आरोपी संजीत सिंह उर्फ लाला निवासी माना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 6 दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग दो लाख 50 हजार रुपये जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने वाहन को शहर के अलग-अलग स्थानों से चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी संजीत शातिर अपराधी है, जो जेल भी जा चुका है। उसके विरुद्ध थाना माना में हत्या का प्रयास, चोरी, वाहन चोरी, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट सहित कई मामलों में लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।

दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर लूटा करते थे राहगीरों से मोबाईल

पुलिस ने मोबाइल लूट गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम को डंगनिया में मोबाइल लूटपाट घटना में संलिप्त डंगनिया निवासी पोषण साहू के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपने साथी राहुल साहू निवासी चंगोराभाठा एवं प्रदीप मलिक के साथ मिलकर डंगनिया की अन्य जगहों पर दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर 8 लोगों से मोबाइल फोन लूटने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी राहुल को भी गिरफ्तार किया। दोनों से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों का तीसरा साथी प्रदीप मलिक निवासी हीरापुर व मूलत: बेमेतरा 5 मोबाइल लूट के मामले में पहले ही जेल में बंद है। जेल से छूटने पर आरोपी के खिलाफ इन मामलों में भी गिरफ्तार किया जाएगा।

श्रीराम नगर में मकान से गहने व मोबाइल चोरी का खुलासा

पुलिस ने मकान में चोरी करने के एक और मामले का खुलासा करते हुए बताया कि श्रीराम नगर मंदिरहसौद में 23 जून 2022 को अमृतलाल वर्मा के घर से अज्ञात चोर ने एक मोबाइल फोन एवं सोने-चांदी के गहनों जुमला 80 हजार रुपये चोरी कर ले गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रूपेन्द्र सेन्द्रे उर्फ रोहन जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है, को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी पवन देवांगन के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का अपराध कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने पवन देवांगन को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी का मोबाइल एवं गहने बरामद किया है।

Tags

Next Story