Raipur: श्याम नगर गुरूद्वारे के फिजियोथैरेपी सेंटर में लगेगी आधुनिक मशीन

Raipur: श्याम नगर गुरूद्वारे के फिजियोथैरेपी सेंटर में लगेगी आधुनिक मशीन
X
Raipur: महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को जोन तीन के मदर टेरेसा वार्ड में श्याम नगर सहित बस्तियों में वार्ड पार्षद अजीत कुकरेजा के साथ भ्रमण किया। वार्ड वासियों की मांग पर फिजियोथैरेपी सेंटर में आधुनिक उपकरण लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

Raipur: महापौर एजाज ढेबर ने शनिवार को जोन 3 के मदर टेरेसा वार्ड में श्याम नगर सहित विभिन्न मोहल्ला और बस्तियों में वार्ड पार्षद अजीत कुकरेजा के साथ भ्रमण किया। इसके बाद लोगों की समस्याएं सुनी है। इस दौरान श्यामनगर गुरुद्वारा में सिख समाज द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेंटर गए। वार्ड वासियों की मांग पर उन्होंने फिजियोथैरेपी सेंटर में आधुनिक उपकरण लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है।

वार्ड पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा (Ajit Kukreja) और जोन तीन के अधिकारियों के साथ उन्होंने गली नंबर 2 में स्मार्ट रोड (Smart Road) के कार्य का निरीक्षण किया। स्मार्ट रोड में कवर्ड नाली और सुगम आवागमन की सुविधा को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर (Ejaz Dhebar) ने मदर टेरेसा वार्ड में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। वार्ड वासियों के साथ चर्चा के दौरान ढेबर ने रायपुर शहर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने और गीला, सूखा कचरा नगर निगम के सफाई कर्मी को नियमित रूप से देने का आह्वान किया। पार्षद अजीत कुकरेजा के साथ महापौर ने वार्ड के निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन सिंह के निवास पहुंचकर वार्ड वासियों के साथ जनसंपर्क किया।

Also Read: विधानसभा में विदाई समारोह : संगीता-रंजना उत्कृष्ट और धर्मजीत जागरूक विधायक के तौर पर सम्मानित

महापौर ने वार्ड 48 के तहत शहीद सरदार तारु सिंह चौक का जल्द सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश वार्डवासियों की मांग पर जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी को दिया गया। और वार्ड भ्रमण के समय कार्यपालन अभियंता राकेश अवधिया सहित जोन तीन के अधिकारी भी उपस्थिति रहे।

Tags

Next Story