हेलिकाप्टर में साथ-साथ होंगे मोदी-भूपेश : एयरपोर्ट से साइंस कालेज मैदान तक साथ पहुंचेंगे

हेलिकाप्टर में साथ-साथ होंगे मोदी-भूपेश : एयरपोर्ट से साइंस कालेज मैदान तक साथ पहुंचेंगे
X
छत्तीसगढ़ में 2018 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक यह पहला अवसर होगा जब दोनों नेता एक साथ हेलीकॉप्टर की सवारी करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री इससे पहले भी कुछ अवसरों पर छत्तीसगढ़ आए हैं।पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 जुलाई को रायपुर में साथ-साथ नजर आएंगे। प्रधानमंत्री के 7 जुलाई को प्रस्तावित रायपुर दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर श्री मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री की अगुवानी करेंगे। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, विमानतल से प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से साइंस कॉलेज मैदान के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान भूपेश बघेल प्रधानमंत्री के साथ हेलीकाप्टर में सवार होकर साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में 2018 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से लेकर अब तक यह पहला अवसर होगा जब दोनों नेता एक साथ हेलीकॉप्टर की सवारी करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री इससे पहले भी कुछ अवसरों पर छत्तीसगढ़ आए हैं। लेकिन यह संयोग शायद कभी नहीं बना कि दोनों एक साथ सवारी कर रहे हों। सियासी तौर पर देखा जाए तो दोनों नेता राजनीति के विपरीत ध्रुव माने जा जाते हैं। लेकिन इस बार वे एक साथ नजर आने वाले हैं।

Tags

Next Story