मोहन मरकाम ने कहा- ED जांच करे लेकिन, हमारे नेता-अधिकारियों को मारने-पीटने का काम न करे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित पाटन में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ हुई बैठक के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, चुनाव के मद्देनजर व्यापक चर्चा हुई। पाटन में 21 मई को भरोसे का सम्मेलन होगा। इसमें राष्ट्रीय नेताओं का जमावड़ा लगेगा। बड़े नेता अपनी बात रखेंगे। एक व्यापक रणनीति के साथ चुनाव में जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट की ईडी को फटकार पर PCC चीफ मरकाम ने कहा कि, जहां विपक्ष की सरकार वहां बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। साथ ही ED से कहा कि, आप जांच करिए लेकिन हमारे नेता, अधिकारियों को मारने पीटने का काम न करें।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को लेकर BJP राजनीति कर रही
BJP की ओर से तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में चौपाल लगाने की तैयारी पर मोहन मरकाम ने कहा कि, तेंदूपत्ता संग्राहकों को लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है। इस तरह की राजनीति ज्यादा समय तक नहीं चलती। हमारी सरकार 4,000 रुपए मानक बोरा की दर से खरीदी कर रही है।
BJP ने किया शराब घोटाला
शराब घोटाले को लेकर भाजपा बुधवार को पोस्टर लांच करेगी। इसको लेकर PCC अध्यक्ष श्री मरकाम ने कहा कि, शराब नीति डॉ. रमन सिंह सरकार के कार्यकाल 2012 से शुरू हुई। डॉ. रमन से पूछना चाहता हूं, आपकी नीति के अनुसार हमारी सरकार ने इस नीति को आगे बढ़ाई। इससे राजस्व भी बढ़ा फिर घोटाला कहा से हो गया। BJP ने अपनी नीति के अनुसार जब शराब बेचा है तो इसका मतलब BJP ने घोटाला किया है।
बीजेपी गोठान और चावल के नाम पर झूठे आरोप लगा रही
मोहन मरकाम ने कहा कि, सत्ता और संगठन में कोई बदलाव की स्थिति नहीं है। कोई खींचतान की बात नहीं है। दो महीने से परिवर्तन की बात मीडिया के जरिए कही जा रही है। लगातार दो महीने से प्लांटेड खबरें चलाई जा रही है। उन्होंने भाजपा की ओर से चावल घोटाला और गोठान के नाम पर भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि, बीजेपी गोठान और चावल के नाम पर झूठे आरोप लगा रही है। बीजेपी किस मुंह से झूठे आरोप लगा रही है। भाजपा को कर्नाटक चुनाव से सबक लेना चाहिए। झूठे आरोप लगाकर चुनाव नहीं जीता जा सकता। हमारी सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS