मरकाम बोले- केंद्र कर रही राजनीतिक दुरूपयोग, अजय ने कहा- झूठ की राजनीति कर रही कांग्रेस

मरकाम बोले- केंद्र कर रही राजनीतिक दुरूपयोग, अजय ने कहा- झूठ की राजनीति कर रही कांग्रेस
X
पेगासस जासूसी मामले ने छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा दी है। एक तरफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में राजभवन मार्च किया है। वहीं अब भाजपा भी पलटवार की मुद्रा में नजर आ रही है। पेगासस को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

पेगासस जासूसी मामले ने छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा दी है। एक तरफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में राजभवन मार्च किया है। वहीं अब भाजपा भी पलटवार की मुद्रा में नजर आ रही है। पेगासस को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पेगासस का राजनीतिक दुरूपयोग कर अपने विरोधियों, सुरक्षा एजेंसियों सहित वकीलों और पत्रकारों की केंद्र सरकार जासूसी करा रही है। वहीं मामले में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने तीखा पलटवार किया है।

भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि कांग्रेस जासूसी मामले को लेकर अपने फैलाए झूठ के रायते पर फिसलकर औंधे मुंह गिर रही है। फिर भी तथ्य और सत्य से आंखें मूंदे कांग्रेस के लोग झूठ की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पेगासस मामले का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने इसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान विपक्ष के नेताओं पर किया। उनके मोबाइल हैक कर जासूसी की। कांग्रेस मामले को एनएसओ से जोड़कर कहा कि इजराइल कंपनी कई देशों में अपने साफ्टवेयर के माध्यम से जासूसी कर रही है।

मरकाम बोले- जासूसी बेहद निंदनीय

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने राजभवन मार्च के बाद कहा कि पेगासस के माध्यम से मोदी सरकार मंत्रियों, संविधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों, सुरक्षाबलों के प्रमुखों, विपक्ष के नेताओं और पत्रकारों-वकीलों के सेलफोन को हैक कर जासूसी करा रही है। इस तरह लोगों के संवैधानिक अधिकारों को कुचला जा रहा है। पीसीसी चीफ ने इसे बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच कराने का आग्रह किया है। जिस तरह से राजनीतिक उद्देश्यों से पेगासस का दुरुपयोग किया गया उसके खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।

अराजकता फैलाने में लगी कांग्रेस -चंद्रकार

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा इजराइली कंपनी के पेगासस बेचने के लिए छत्तीसगढ़ आने की बात उनकी राजनीतिक समझ के स्तर का संकेत देने पर्याप्त है। प्रदेश सरकार के लोग दस जनपथ के शिगूफे पर जी-जान से भिड़ जाने के बजाय प्रदेश की जनता के लिए काम करें जिसके लिए चुने गए हैं। कथित फोन टैप प्रकरण पर कांग्रेस की प्रतिक्रया सोची-समझी साजिश है। कम्युनिस्ट संस्थान की रिपोर्ट को आधार बनाकर देश में अराजकता फैलाने में लगी कांग्रेस का रवैया बेहद निंदनीय है।


Tags

Next Story