महिला स्वास्थ्यकर्मी से छेड़छाड़ : विभागीय अफसर ने बुलाकर की छेड़छाड़, सीएचओ की शिकायत पर बीपीएम गिरफ्तार

महिला स्वास्थ्यकर्मी से छेड़छाड़ : विभागीय अफसर ने बुलाकर की छेड़छाड़, सीएचओ की शिकायत पर बीपीएम गिरफ्तार
X
उप स्वास्थ्य केंद्र हिर्री में एक स्वास्थ्य कर्मी महिला जो कि सीएचओ के पद पर हिर्री में पदस्थ है। उसने अपने ही विभाग के बीपीएम केशव प्रसाद जायसवाल पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बरमकेला थाने में शिकायत दर्ज की... फिर क्या हुआ पढ़िए..

देवराज दीपक-बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्वास्थ्यकर्मी एक महिला ने सीएचओ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बउ़ी संख्या में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के थाने पहुंचकर हंगामा करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बरमकेला ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र हिर्री में एक स्वास्थ्य कर्मी महिला जो कि सीएचओ के पद पर हिर्री में पदस्थ है। उसने अपने ही विभाग के बीपीएम केशव प्रसाद जायसवाल पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बरमकेला थाने में शिकायत दर्ज की है। उसकी शिकायत पर कर्मचारी हड़ताल की वजह से कोर्ट नहीं खुलने की बात कहते हुए थाना प्रभारी ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था। जिससे सभी स्वास्थ्यकर्मी सीएचओ ने आक्रोशित होकर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने की बात को लेकर बरमकेला थाने पहुंचकर कारण पूछा और तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।


घर बुलाकर किया छेड़छाड़

पीड़िता ने बताया कि वह डायरिया की चपेट में आने वाले ग्राम रिसोरा एवं मशानकूड़ा में मरीजों का इलाज कर रही थी। इसी दौरान बीपीएम के पद पर पदस्थ केशव प्रसाद जायसवाल ने फोन करके समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला मिलने के लिए बुलाया। जिससे पीड़िता ने शाम लगभग 6 बजे सीएचसी के पीछे शासकीय निवास कमरे में छेड़खानी करने की बात बताई। अब बरमकेला पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर धारा 354, 509 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया है।

Tags

Next Story