फिर सीएम हाउस पहुंचे 300 से ज्यादा आदिवासी जनप्रतिनिधि, मंत्री लखमा के साथ मुख्यमंत्री से बातचीत की कोशिश

फिर सीएम हाउस पहुंचे 300 से ज्यादा आदिवासी जनप्रतिनिधि, मंत्री लखमा के साथ मुख्यमंत्री से बातचीत की कोशिश
X
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार से बातचीत के लिए प्रयासरत बस्तर क्षेत्र के आदिवासी जनप्रतिनिधि आज एक बार फिर 300 से ज्यादा की संख्या में सीएम भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे। वे मंत्री कवासी लखमा के साथ सीएम हाउस पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। बस्तर क्षेत्र के 300 से ज्यादा आदिवासी जनप्रतिनिधि आज एक बार फिर सीएम आवास पहुंचे। वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने मंत्री कवासी लखमा के साथ पहुंचे थे।

गौरतलब है कि कल भी आदिवासी प्रतिनिधियों के बड़ी संख्या में सीएम हाउस पहुंचने की खबर थी। जानकारी के अनुसार, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वे न केवल सरकार से बातचीत कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। लेकिन इस बीच मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासी जनप्रतिनिधियों से बातचीत की और बातचीत से ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में आज एक बार फिर बस्तर क्षेत्र के 300 से ज्यादा आदिवासी जनप्रतिनिधि सीएम हाउस पहुंचे। हालांकि इसके बाद मुलाकात के नतीजे क्या रहे, इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Tags

Next Story