पानी से ज्यादा मुसीबत की झड़ी,मैदान बना तालाब, गलियां बनीं नाली

पानी से ज्यादा मुसीबत की झड़ी,मैदान बना तालाब, गलियां बनीं नाली
X
नगर निगम के गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। रहवासी इलाकों में नाले-नालियों का गंदा पानी सड़क से गलियों में होते हुए लोगों के घरों तक जा पहुंचा। कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के दयानगर, द्वारिका विहार, शिवम सिटी, सड्डू के ग्रीन विंडोज, सेक्टर 3 इलाका इससे प्रभावित रहा। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। रविवार से रुक-रुक होकर हो रही बारिश ने शहर के दर्जनभर से ज्यादा इलाकों में नगर निगम के गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। रहवासी इलाकों में नाले-नालियों का गंदा पानी सड़क से गलियों में होते हुए लोगों के घरों तक जा पहुंचा। कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के दयानगर, द्वारिका विहार, शिवम सिटी, सड्डू के ग्रीन विंडोज, सेक्टर 3 इलाका इससे प्रभावित रहा। बाबू जगजीवन राम वार्ड के कृष्णानगर, सांई वाटिका, गौतम विहार, विकास नगर में जेसीबी लगाकर गंदा पानी बाहर निकालने की नौबत आई।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड

नगर निगम जोन 10 के डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड स्थित महात्मा गांधी नगर में जलभराव से लोग परेशान हैं। फल मार्केट के पास बड़ा नाला बनाने वर्ष 2019 में जोन से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया। 4 साल बीतने के बाद भी नाला बनाने मंजूरी नहीं मिल पाई। वार्ड पार्षद संध्या - नानू ठाकुर का कहना है, महात्मा गांधी नगर ढाल वाला इलाका होने से बारिश में यहां पानी भर जाता है। जलभराव रोकने 2 करोड़ की लागत से नाला बनाने का प्रस्ताव दिया था, निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा।

बाबू जगजीवन राम वार्ड

आउटर में स्थित इस वार्ड के कृष्णापुरी, सांई वाटिका, गौतम विहार, विकास नगर कृष्णानगर, गेलाराम नगर गली नंबर 2 में गंदा पानी भरने से लोग परेशान रहे। सूत्रों के मुताबिक अवैध प्लाटिंग के कारण रहवासी इलाकों में जलभराव की स्थिति बन रही है। पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले का कहना है, देवपुरी- अमलीडीह मुख्य मार्ग पर नाली बना दिया जाए, तो जलभराव की समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है।

पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड

हर्षित टावर जसपाल गैरेज के पास शहर का गंदा पानी डूमरतालाब मैदान में भर जाता है। इससे मथुरा नगर, तिवारी कालोनी में जलभराव की समस्या बनी हुई है। पार्षद कुंवर रजियंत ध्रुव के मुताबिक, 6 माह पहले 90 लाख का नाला बनाने का प्रस्ताव जोन के माध्यम से भेजा गया, जिसकी आज तक स्वीकृति नहीं मिली। साइंस कालेज चौपाटी के पास नाला के गंदा पानी को बंजारी नगर के नाला से मिला दिया जाए, तो मथुरा नगर बस्ती और तिवारी कालोनी में जलभराव नहीं होगा।


वामनराव लाखे वार्ड

नगर निगम जोन 5 के वामनराव लाखे वार्ड स्थित प्रोफेसर कालोनी सड़क नंबर 1, सड़क नं 3, बंजारी नगर, शीतला पारा, आदिवासी कालोनी कुशालपुर, तरुण नगर पटेल पारा में घुटनों तक गंदा पानी भरने से लोग परेशान रहे। शीतला पारा में ढाई फीट पानी भरा रहा। इससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। बरसते पानी में जलभराव का जायजा लेने वार्ड पार्षद मन्नू - विजेता यादव के साथ जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंता सड़क पर उतरे। उन्होंने पाया कि महाराजबंद तालाब के आउटलेट और फिल्टर प्लांट का गंदा पानी पूरे वेग के साथ रिहाइशी इलाके में भर रहा है। बंजारी नगर बस्ती में सड़क से लेकर लोगों के घरों तक बदबूदार गंदा पानी पहुंचने की शिकायत सामने आई। जोन के अधिकारियों ने गली नंबर 2 में नया नाला बनाने की जरूरत बताई। रिंग रोड के सर्विस रोड में जगह-जगह गड्डों में पानी भरने से शहरवासी परेशान रहे।


कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड

4 वार्डों का गंदा पानी कुशाभाउ ठाकरे वार्ड में भरने से दलदल सिवनी, दयानगर, द्वारिका विहार, शिवम सिटी, सेक्टर 3 में जलभराव की समस्या बनी हुई है। वहीं ग्रीन विंडोज एरिया में नाली नहीं बनने से लोगों के घरों में गंदा पानी भरने लगा है। रविवार को हुई बारिश में मुख्य मार्ग की सड़क, गलियों और लोगों के घरों में पानी भरने से लोग परेशान रहे। वार्ड पार्षद सुशीला धीवर ने जेसीबी मशीन बुलाकर गंदे पानी का निकास कराया। कुछ जगह नाली में तोड़फोड़ के कारण निकास का रास्ता बंद हो गया है। जलभराव से त्रस्त पार्षद ने चेतावनी दी है, समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे वार्डवासियों के साथ जल्द निगम मुख्यालय का घेराव करेंगी।

झारखंड के ऊपर चक्रवाती घेरा से छत्तीसगढ़ में झमाझम, आरंग में सर्वाधिक 142 मिमी वर्षा

सप्ताहभर ब्रेक के बाद लौटा मानसून शनिवार से अपना असर दिखा रहा है, मगर पिछले चौबीस घंटे में प्रदेशभर में इसका व्यापक असर हुआ। झारखंड के ऊपर बने चक्रवाती घेरा के , प्रभाव रायपुर, माना समेत 17 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। आरंग में आंकड़ा 142 मिमी. तक पहुंच गया। रविवार को रातभर बादल हल्के और मध्यम से रूप से बरसते रहे। दिनभर राहत के बाद शाम होते ही फिर मिजाज बदल गया। मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटे के लिए अनेक स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सप्ताहर तक उत्तर दिशा में रहने वाली मानसून द्रोणिका वापस बंगाल की खाड़ी में लौटी और छत्तीसगढ़ में इसके प्रभाव से अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया। पिछले 36 घंटे से चल रहे वर्षा के दौर की वजह से अनेक स्थानों पर भारी बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया है। और अगले दो दिनों तक हल्के से मध्यम रूप में इसका प्रभाव रहने की।

रविवार को रातभर चलता रहा बारिश का दौर, दिनभर राहत शाम होते फिर बरसे

संभावना है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका, झारखंड के ऊपर चक्रीय चक्रवाती घेरा के साथ हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले चौबीस घंटे में बिलासपुर, सारंगढ़ के साथ रायपुर, दुर्ग और कांकेर के आसपास घने बादल छाए हुए हैं, जो भारी रूप में बरस सकते हैं। रविवार रात हुई बारिश और दिनभर छाए बादल की वजह से रायपुर समेत अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य अथवा उससे नीचे चला गया।

पिछले 24 घंटे की बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में आरंग के साथ शिवरीनारायण में 10, मस्तूरी महासमुंद, लाभांडी, रायपुर, माना में 9 सेमी. से ज्यादा, नवागढ़, गीदम, बलौदाबाजार, palari भाठापारा में 7 सेमी., पामगढ़, तिल्दा, भानपुप्रतापपुर में 6 सेमी. तथा अधिकतर इलाकों में पांच से लेकर एक सेमी. तक बारिश हुई है


अग्रोहा कालोनी, विप्र नगर में भरा पानी

माधवराव सप्रे वार्ड के अग्रोहा कालोनी में जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। नेशनल हाईवे स्थित नाले की सफाई नहीं होने से यह स्थिति निर्मित हुई है। वार्ड पार्षद बिरेंद्र देवांगन का कहना है, नेशनल हाईवे के नाले कवर्ड होने के कारण इसमें जमा कचरा को साफ करने नगर निगम के पास साधन नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारियों से नाले की सफाई करवाने की मांग की है, पर अभी तक इसकी सफाई नहीं हुई । विप्र नगर में भी जलभराव से दिक्कत हो रही है।


नाला नालियों की सफाई पर देंगे ध्यान

नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि,बारिश में नाला - नालियों की सफाई के लिए संबंधित जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया है। जलभराव वाले इलाके में इसके लिए टीम बनाकर गंदे पानी का निकास सुगम कराया जाएगा।

Tags

Next Story