सर्पदंश से मां-बेटी की मौत : सांप के काटे जाने से अनजान मां के शरीर से 5 माह की बच्ची तक पहुंचा जहर, आधी रात दोनों की मौत

सर्पदंश से मां-बेटी की मौत : सांप के काटे जाने से अनजान मां के शरीर से 5 माह की बच्ची तक पहुंचा जहर, आधी रात दोनों की मौत
X
डंडा-करायत नामक सांप की एक प्रजाति ने 30 वर्षीय महिला रमशिला को काट लिया था। इस बात से अनजान रमशिला ने अपनी बच्ची को जब दूध पिलाया, तब तक सांप का जहर रमशिला के शरीर में फैल चूका था। इस कारण दूध पीने के दौरान जहर, 5 माह की बच्ची सोनिका के शरीर में भी फैल गया। शरीर में फैले जहर से बच्ची की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। मोहला के अंबागढ़ चौकी नगर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां रात 12 बजे के आसपास सो रहे, महिला और उसकी पांच माह की बच्ची की बीती रात सर्पदंश से मृत्यु हो गई है। मामला अंबागढ़ चौकी नगर वार्ड क्र.12 के पटेल पारा का है। यहां सर्पदंश से मां और 5 माह की बेटी की सर्पदंश से मौत हो गई है।

मां के शरीर से बच्ची तक पहुंचा जहर

बताया जा रहा है कि डंडा-करायत नामक सांप की एक प्रजाति ने 30 वर्षीय महिला रमशिला को काट लिया था। इस बात से अनजान रमशिला ने अपनी बच्ची को जब दूध पिलाया, तब तक सांप का जहर रमशिला के शरीर में फैल चूका था। इस कारण दूध पीने के दौरान जहर, 5 माह की बच्ची सोनिका के शरीर में भी फैल गया। शरीर में फैले जहर से बच्ची की मौत हो गई।

अस्पताल ले जाते वक्त, मां की मौत

वहीं सर्पदंश की बात पता चलने पर मां को अंबागढ़ चौकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आनन-फानन में राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा रहा था। यहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पूरे मामले की विवेचना में अंबागढ़ चौकी पुलिस लगी हुई है। देखें वीडियो...


Tags

Next Story