बहू का गला घोंटकर थाने पहुंची सास, कहा: साहब मैंने अपनी बहू मार डाली

बहू का गला घोंटकर थाने पहुंची सास, कहा: साहब मैंने अपनी बहू मार डाली
X
सूरजपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक सास और बहू के बीच पिछले काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। बुधवार को सास ने गमछे से गला घोंटकर बहू को मार डाला। पढ़िए पूरी खबर-

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक सास ने अपनी बहू की गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। चौंका देने वाली बात यह है कि हत्यारी सास खुद ही सूरजपुर कोतवाली पहुंच गई। उसने खुद ही पुलिस को हत्या की बात बताई और सरेंडर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही कोतवाली में लड़की पक्ष वालों की भीड़ जुट गई। थाने के बाहर ही मृतका के परिजनों ने उसके जेठ की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। दरअसल सूरजपुर शहर के वार्ड नंबर 5 में रहने वाली छत्रपति साहू ने बुधवार की दोपहर अपनी बहू का गला घोंट डाला। मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उसकी हत्या सास-ससुर और अन्य लोगों ने मिलकर की है। पुलिस ने बताया कि सास और बहू के बीच आपसी विवाद चल रहा था। जिसके बाद आपसी विवाद को लेकर सास ने गमछे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story